x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सस्पेंस, थ्रिलर और एडवेंचर से भरी सीरीज The Freelancer जल्द होगी स्ट्रीमिंग


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – सिने जगत में अब ज़्यदातर फिल्मे बड़े परदे के साथ अब OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी रिलीज़ होने लगी है। अगर आप गर बैठकर बड़े पर्दे पर फिल्म देखने का मजा लेने के बारे में सोच रहे हो तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। आप भी द फैमिली मैन और स्पेशल ऑप्स जैसी सस्पेंस, थ्रिलर और एडवेंचर से भरी सीरीज के फैन है। तो आपके लिए ये जानकारी एहम होगी।

स्पेशल 26′ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले नीरज पांडे अब नई वेब सीरीज ‘द फ्रीलांसर’ लेकर आए है। जिसका टीजर और BTS वीडियो रिलीज कर दिया गया है। यह वेब सीरीज एक सितंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी। ‘द फ्रीलांसर’ में अनुपम खेर, सुशांत सिंह, मोहित रैना और कश्मीरा परदेसी जैसे कलाकार है।

लिहाजा ट्रेलर से पहले इसकी पहली झलक शेयर कर दी गई है। जो वाकई दमदार है। ये सीरीज शिरिष थोरात की किताब ‘अ टिकट टू सीरिया : अ स्टोरी अबाउट द ISIS इन मालदीव्स’ पर बेस्ड है। ये सीरीज सीरिया वॉर के दौरान फंसी मालदीव की एक लड़की और उसके रेस्क्यू की कहानी है जिसे लेकर पूरा एक मिशन चलाया जाता है और उसे कैसे अंजाम तक पहुंचाया जाता है ये देखना दिलचस्प होगा। इस लड़की का किरदार निभाया है कश्मीरा ने वो भी बखूबी। सीरीज के टीज़र में देख सकते हे ली ये कितनी बेहतरीन जगहों पर फिल्माई गई है।

मोहित रैना इस सीरीज में लीड रोल निभा रहे है। जबकि अनुपम खेर एक एनालिस्ट बने है। वहीं कश्मीरा परदेशी आलिया का रोल प्ले करेंगी। बता दे की 2011 से इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने अपना दबदबा बनाना शुरू किया था। 2017 तक ISIS ने सीरिया के करीब 95% इलाके को अपने कब्जे में ले लिया था।

Back to top button