Close
कोरोनाराजनीति

केरल में 8 मई से 16 मई तक लगेगा लॉकडाउन

तिरुवंतपुरम – पूरा देश फ़िलहाल कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के सामने जंग लड़ रहा हैं। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार दोनों साथ में मिलकर covid19 के संक्रमण को रोकने के लिए संभवत प्रयास कर रहे हैं।

अब तक केरल में 41,953 से ज्यादा covid19 के नए मामले सामने आये हैं। जिसमे से 58 लोगो ने अपनी जान गवाई। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने हालही में केरल में 8 मई से 16 मई तक लॉकडाउन लगाने की जानकारी अपने सोशियल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करके दी। लोगो को जीवन जरूरियात चीजे पहले की तरह ही मिलेंगी।

Back to top button