Close
बिजनेस

मालामाल कर रहा डिफेंस का शेयर,यूरोप से 1000 करोड़ का ऑर्डर

नई दिल्ली – शेयर बाजार के कामकाज की शुरुआत तेजी पर हुई थी, हालांकि कुछ ही देर में सेंसेक्स में सारी तेजी गंवा दी थी. सुबह 9:55 बजे बीएसई सेंसेक्स 56 अंक की मजबूती पर 72831 अंक के लेवल पर काम काज कर रहा था जबकि निफ्टी 18 अंक की तेजी पर 22122 अंक के लेवल पर कामकाज कर रहा था. शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में निफ़्टी आईटी, निफ़्टी बैंक, निफ़्टी फार्मा, निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में कमजोरी दर्ज की जा रही थी. शेयर बाजार के टॉप गैनर्स में हीरो मोटो, महिंद्रा, हिंडालको, श्रीराम फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी और पावर ग्रिड के शेयर शामिल थे जबकि कमजोरी दिखाने वाले शेयरों में सिप्ला, अडानी पोर्ट्स, नेस्ले, अपोलो हॉस्पिटल, एशियन पेंट्स, टाटा कंज्यूमर और टीसीएस के शेयर शामिल थे.

21,400 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक

31 दिसंबर 2023 तक कोचीन शिपयार्ड की कुल ऑर्डर बुक स्थिति 21,400 करोड़ रुपये है। कंपनी ने कहा कि उसके पास लगभग 9,000 करोड़ रुपये का जहाज निर्माण ऑर्डर पाइपलाइन है. कंपनी ने कहा कि अन्य परियोजना प्रस्ताव लगभग 84,000 करोड़ रुपये के हैं. हाल के दिनों में भारत सरकार द्वारा ‘आत्मनिर्भरता’ को प्रोत्साहित करने और समर्थन देने के लिए की गई सभी नीतिगत पहलों के साथ, आने वाले वर्षों में युद्धपोत निर्माण का आउटलुक काफी पॉजिटिव दिख रहा है.शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक प्रमोटर की कंपनी में हिस्सेदारी 72.86 फीसदी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 27.14 फीसदी हिस्सेदारी है.

हाइब्रिड सर्विस ऑपरेशन वेसल (SOVs) के लिए एक यूरोपीय ग्राहक

सरकारी स्वामित्व वाली कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने सोमवार (13 मई) को कहा कि उसे हाइब्रिड सर्विस ऑपरेशन वेसल (SOVs) के लिए एक यूरोपीय ग्राहक से बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी के मुताबिक, एक बड़े ऑर्डर का मूल्य ₹500-1,000 करोड़ के बीच क्लासिफाइड किया गया है. स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा, हम सूचित करना चाहेंगे कि सीएसएल को हाइब्रिड सर्विस ऑपरेशन वेसल (Hybrid SOV) के डिजाइन और निर्माण के लिए एक यूरोपीय ग्राहक से एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसमें ऐसे दो और जहाजों के विकल्प भी हैं. इनोवेटिव हाइब्रिड बैटरी सिस्टम से लैस हाइब्रिड एसओवी, कार्बन फुटप्रिंट को महत्वपूर्ण रूप से कम करते हुए ऊर्जा दक्षता में नए मानक स्थापित करने के लिए तैयार हैं.

कोचीन शिपयार्ड के शेयर ने पिछले 1 महीने में निवेशकों को 22 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है जबकि पिछले 6 महीने में इस शेयर ने 549 रुपए के लेवल से 136 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले 1 साल में कोचीन शिपयार्ड के शेयर ने 269 रुपए के निचले स्तर से निवेशकों को 381 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. पिछले 5 साल में कोचीन शिपयार्ड के शेयर ने 17 मई 2019 को 181 रुपए के निचले स्तर से निवेशकों को 615 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.

Back to top button