Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सलमान खान-ऐश्वर्या के ब्रेकअप पर सलीम खान ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड के सुल्तान यानी सलमान खान की अपने पापा सलीम खान से अच्छी दोस्ती है। सलीम खान उनके पिता कम और मित्र ज्यादा हैं। सलीम खान एक बिंदास पिता हैं और उन्होंने अपने बच्चों को पूरी आजादी दे रखी है। यही वजह है कि सलमान खान का कोई भी रिलेशनशिप उनके परिवार व पिता से छुप नहीं पाया है।

सलीम खान सिर्फ सलमान ही नहीं, बल्कि सभी बच्चों से बेहद फ्रैंक हैं। यही वजह है कि उनके घर में सभी ने अपनी मर्जी से शादी की, फिर चाहे अरबाज-सोहैल हों, या उनकी बेटियां अलविरा और अर्पिता। सलमान का तो कई एक्ट्रेसेस के साथ अफेयर भी रह चुका है। इनमें संगीता बिजलानी से लेकर ऐश्वर्या राय तक कई हीरोइनें शामिल हैं।

बॉलीवुड के चर्चित अफेयर्स की बात करें तो इसमें सलमान खान और ऐश्वर्या राय का नाम सबसे पहले आता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच नजदीकियां बढ़ीं थीं. फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ जहां सुपरहिट थी वहीं, सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी भी चल निकली थी. हालांकि, कुछ समय बाद ही सलमान और ऐश्वर्या के बीच का मनमुटाव खुलकर सामने आने लगा था. ऐसी भी ख़बरें सामने आईं कि सलमान खान के ज़रुरत से ज्यादा पजेसिव बिहेवियर के चलते उनके और ऐश्वर्या के रिश्तों में दरार आ गई थी.

अब तक सलमान खान और ऐश्वर्या राय के ब्रेकअप की खबर चारों और फ़ैल चुकी थी. इसी बीच मीडिया ने सलमान खान के पिता और इंडस्ट्री के चर्चित राइटर सलीम खान से जब सलमान और ऐश्वर्या राय के ब्रेकअप पर बात की तो उन्होंने खुलकर कहा था कि, ‘यदि सलमान और ऐश्वर्या के रिश्ते में मजबूती होगी तो दुनिया की कोई ताकत उन्हें एक दूसरे से जुदा नहीं कर पाएगी, आप उन्हें मार भी देंगे तो वे अमर प्रेमी बन जाएंगे’.

सलीम साहब सिर्फ यहीं नहीं रुके थे बल्कि उन्होंने आगे यह भी कहा था, ‘ऐश्वर्या एक पढ़ी लिखी लड़की हैं और वे सलमान के साथ इसलिए हैं क्योंकि दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं’. इंटरव्यू के दौरान सलीम साहब इस बात से भी नाराज़ नज़र आए थे कि मीडिया सलमान खान को लेकर बेहद नेगेटिव ख़बरें छाप रहा है.

Back to top button