Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Sushant Singh की डेथ एनिवर्सरी पर बहन लिखा रुलाने वाला पोस्ट

मुंबई – सुशांत की मौत 14 जून 2020 को हुई थी. वह अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे. उनकी असामयिक मौत ने देश को झकझोर कर रख दिया. उनकी मौत की सीबीआई द्वारा जांच हो रही थी और जांच से निकल रही बातें लगातार सुर्खियां बटोर रही थीं. फैंस आज तक सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. उनकी बहन श्वेता भी सोशल मीडिया पर उनके न्याय के लिए आवाज उठाती रही हैं. सुशांत की डेथ एनिवर्सरी पर उन्होंने फैंस से मंगलवार को उनकी याद में दीया जलाने का आग्रह किया.

श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें सुशांत को एक छोटे लड़के से बात करते हुए देखा जा सकता है. वह लड़का बैलून बेच रहा था. इस तस्वीर के साथ श्वेता ने इमोशनल कर देने वाला नोट लिखा, “आपको अपना नश्वर घर छोड़े हुए 2 साल हो गए हैं, भाई, लेकिन आप उन वैल्यू की वजह से अमर हो गए हैं जिनके लिए आप खड़े थे.”

सुशांत की दूसरी पुण्यतिथि पर, फैंस न केवल अपने फेवरिट स्टार को याद कर रहे हैं, बल्कि ‘सुशांत के साथ अन्याय के 2 साल,’ ‘सीबीआई फास्ट ट्रैक एसएसआर केस,’ और ‘सुशांत सिंह का समर्थन’ जैसे हैशटैग ट्रेंड करके सुशांत के लिए ‘न्याय; की भी मांग कर रहे हैं.

Back to top button