Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

RRR Box Office Collection : फिल्म ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, कमाए इतने करोड़

मुंबई : तेलुगू सिनेमा के निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के कलेक्शन के शुरूआती रुझानों के हिसाब से इस फिल्म के हिंदी संस्करण ने फिल्म ‘83’, ‘तानाजी’ और ‘गुड न्यूज’ के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे तो छोड़ दिया। अब लोग इस फिल्म को देखने के बाद मास्टरपीस बता रहे हैं. फिल्म के ओपनिंग डे का भी कलेक्शन शानदार रहा. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही बंपर कमाई की.

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने केवल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 120 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया और इसी के साथ फिल्म सबसे हाईएस्ट ओपनर्स में शामिल हो गई. वहीं तमिलनाडू में फिल्म ने 10 करोड़, कर्नाटक में 14 करोड़, केरल में 4 करोड़ का बिजनेस किया. जबकि फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की. ओवरसीज बिजनेस की बात करें तो फिल्म ने 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक लगभग 260 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

बात करें RRR की तो इसे देशभर में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म ने पहले दिन ही धमाकेदार कमाई की, ऐसे में यह कहा जा सकता है कि वीकेंड पर और आने वाले दिनों में फिल्म कमाई के मामले में बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

RRR Box Office Collection –
तेलुगू: 120 करोड़
तमिल: 10 करोड़
हिंदी: 25 करोड़
कर्नाटक: 14 करोड़
केरल: 4 करोड़
ओवरसीज: 75 करोड़
टोटल: 260 करोड़

Back to top button