Close
मनोरंजन

सलमान खान ने शाहरुख खान फिल्म जवान दिया ऐसा रिएक्शन

मुंबई – शाहरुख खान की अपकमिंग फिलम ‘जवान’ का टीजर दर्शकों के सामने पेश किया है, जिसमें वो एक्शन अवतार में दिखाई दे रहे हैं। शाहरुख खान की फिल्में काफी लम्बे समय से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही थीं, जिस कारण उनके फैंस यह गुजारिश कर रहे थे कि उन्हें डॉन जैसी मूवी करनी चाहिए। शाहरुख खान ने अपने फैंस की बात मान ली है और अगले साल वो 2-2 एक्शन मूवीज लेकर आएंगे।

सलमान खान और शाहरुख खान के बीच दुश्मनी हो गई थी लेकिन अब ये दोनों अच्छे दोस्त बन गए हैं। शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती अब इस स्तर पर पहुंच चुकी है कि ये दोनों एक-दूसरे की फिल्मों में एक आवाज पर कैमयो करने चले आते हैं। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अगले साल रिलीज होने वाली शाहरुख खान की पठान में स्पेशल कैमियो करते दिखाई देंगे, जो यशराज बैनर के अंतर्गत बन रही है। फिल्म पठान में शाहरुख खान के साथ-साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी दिखाई देंगे।

शाहरुख खान की अपकमिंग मूवी ‘जवान’ का टीजर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। वो लगातार इसी तारीफ कर रहे हैं। किंग खान के फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड के भाईजान को भी फिल्म ‘जवान’ का टीजर पसंद आया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक कमेंट करके यह बताया है। सलमान खान ने फिल्म जवान का टीजर देखने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘मेरा जवान भाई रेडी है।’

Back to top button