x
आईपीएल 2022खेल

4 गलतियां जो IPL 2022 में मुंबई इंडियंस पर पड़ी हैं भारी, इसलिए नहीं जीत पा रहे एक भी मैच


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली- इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में 24 मैचों का खेल हो चुका है लेकिन, सिर्फ एक ही टीम है जिसका अभी तक जीत का खाता नहीं खुल सका है। आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने वाली दो टीमों मुंबई इंडियंस (5 बार) और चेन्नई सुपर किंग्स (4 बार) के लिये यह सीजन अब तक मन मुताबिक नहीं गुजरा है, जहां सीएसके की टीम को लगातार 4 मैचों में हार के बाद पहली जीत मिली है तो वहीं पर मुंबई इंडियंस के लिये 5 मैचों के बावजूद जीत का खाता नहीं खुल सका है।

मुंबई इंडियंस के लिये इस सीजन से पहले आयोजित किया गया मेगा ऑक्शन अच्छा नहीं रहा, जिसमें उसने न सिर्फ ईशान किशन के पीछे करोड़ों खर्च किये बल्कि कुछ ऐसे फैसले भी लिये जो अब उस पर भारी पड़ रहे हैं।

– मुंबई इंडियंस की टीम ने कोहनी की चोट से जूझ रहे जोफ्रा आर्चर को अपने खेमे में शामिल करने के लिये 8 करोड़ रुपये खर्च किये जिनका इस सीजन नहीं खेलना पहले से तय था। मुंबई ने यह खरीद सिर्फ भरोसे के दम पर लिया जिसके तहत उन्हें आगामी सीजन में बुमराह के साथ एक खतरनाक पेस जोड़ी मिली है। हालांकि मुंबई इंडियंस की टीम की यह खरीद भविष्य के लिये अच्छी साबित हो सकती है लेकिन, इसके चक्कर में उसने मौजूदा सीजन की गेंदबाजी पर ध्यान नहीं दिया।

– मुंबई इंडियंस के लिये पिछले कुछ सालों में हार्दिक पांड्या ने बेहद अहम भूमिका निभाते हुए कई मैच जिताऊ प्रदर्शन किये थे, जिसके बावजूद मुंबई की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया। 2015 में मुंबई के लिये डेब्यू करने के बाद से हार्दिक पांड्या ने अटैकिंग बैटर और मीडियम पेस बॉलर की भूमिका निभाई, हालांकि पिछले 2 सीजन में चोट की वजह से वो ज्यादा योगदान नहीं दे सके। इसी को देखते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने हार्दिक पांड्या को रिलीज कर सूर्यकुमार यादव को रिटेन किया, जो फ्रैंचाइजी के लिये बड़ी भूल साबित हुआ।

हार्दिक पांड्या ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात की टीम के लिये 5 मैचों 228 रन बनाये हैं तो वहीं पर गेंदबाजी में भी 4 मैचों में 3 विकेट अपने नाम किये। हार्दिक पांड्या के जाने के बाद मुंबई की टीम का लोअर मिडिल ऑर्डर कमजोर नजर आ रहा है जिसकी भरपाई करने के लिये उसने सूर्यकुमार को चौथे पायदान पर भेजना शुरू किया है। सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान खूब रन तो बनाये हैं लेकिन, टॉप ऑर्डर के फ्लॉप रहने और लोअर ऑर्डर में साथ नहीं मिलने की वजह से मुंबई की टीम जीत हासिल कर पाने में नाकाम रही है।

– टिम डेविड के पीछे मुंबई इंडियंस की टीम ने 8.25 करोड़ रुपये खर्च किये और फ्रैंचाइजी के लिये इस सीजन दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए। टिम डेविड को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और दुनिया के सबसे अच्छे फिनशर्स के रूप में जाना जाता है, जिसको देखते हुए मुंबई की टीम ने पहले दो मैचों में खेलने का मौका दिया। हालांकि मुंबई ने उन्हें दो मैचों में खिलाने के बाद ड्रॉप कर दिया है और युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को खिलाया है। यह मुंबई के लिये रणनीतिक रूप से गलती साबित हो रही है।

– मेगा ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस की टीम ने फैबियन एलेन पर भी दांव लगाया जो कि सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के लिये आईपीएल खेल चुके हैं। फैबियन एलेन अपने अनुभव के आधार पर भले ही बड़ा नाम रहे हैं लेकिन पिछली दो टीमों ने उन्हें बराबर मौका नहीं दिया है। फैबियन एक बेहतरीन और टैलेंटेड ऑलराउंडर हैं जिनके पास किफायती गेंदबाजी करने के सात ही विकेट निकालने की कला है। इतना ही नहीं एलेन स्लॉग ओवर्स में तोजी से रन बना सकते हैं। हालांकि मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले 5 मैचों से एक में भी उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया है जो कि मुंबई इंडियंस के लिये बड़ी गलती साबित हो सकती है।

Back to top button