x
ट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मार्केट में आने शुरू हो गए आम, इन टॉप वेबसाइट्स और ऐप्स से ऑनलाइन करें ऑर्डर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – गर्मी आ चुकी है. गर्मी के साथ शुरू हो जाता है आम का सीजन. ऐसे में जब चीजें ऑनलाइन हो रही है तो आम को भी ऑनलाइन बेचा जा रहा है. भारत में कई वेबसाइट्स और ऐप्स आम को ऑनलाइन बेच रहे हैं. जहां से आप अपने लिए आम ऑर्डर कर सकते हैं. अगर आप के एरिया में BigBasket की सर्विस उपलब्ध है तो ये आम खरीदने के लिए काफी बढ़िया ऑनलाइन स्टोर है. BigBasket ग्रोसरी आइटम्स को सेल करता है. यहां पर आप कई तरह के आम भी खरीद सकते हैं.

Amazon Fresh के जरिए भी आप आम को ऑनलाइन खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि Amazon की ही वेबसाइट Amazon Fresh है. इसके जरिए कंपनी ग्रोसरी आइटम्स को बेचती है. इस पर आम की कई तरह की वैरायटी उपलब्ध है. आप Reliance Jiomart से भी आम को ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इस पर Alphonso Mango के 6 पीस को 599 रुपये में लिस्ट किया गया है. अगर आपके एरिया में Reliance Jiomart की डिलीवरी सर्विस उपलब्ध है तो आप यहां से भी ऑनलाइन आम ऑर्डर कर सकते हैं.

ग्रोसरी आइटम्स बेचने वाली साइट Blinkit पर भी आम उपलब्ध है. इस साइट से आप कई वैराइटी के आम को खरीद सकते हैं. Blinkit से आप कच्चा आम भी खरीद सकते हैं. अभी कच्चा आम को 101 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसका वजन 500 से 600 ग्राम के बीच बताया गया है.

आप आम को किसी दूसरी साइट्स या ऐप्स से भी खरीद सकते हैं लेकिन, उससे पहले उसकी ऑथेंटिसिटी को जरूर चेक कर लें. कई फर्जी वेबसाइट्स या ऐप्स भी आम बेचने का दावा करते हैं. किसी दूसरी वेबसाइट से ऑर्डर करते समय कोशिश करें आप कैश ऑन डिलीवरी के ऑप्शन को ही सेलेक्ट करें.

Back to top button