Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

IFFI फिल्म फेस्टिवल में डांस करते हुए शाहिद कपूर के साथ हुआ बड़ा हादसा -वीडियो

मुंबई – गोवा में 54वां भारतीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (54th International Film Festival of India) जोरों-शोरों से चल रहा है. इस फेस्टिवल के ओपनिंग समारोह में बॉलीवुड सितारों ने दमदार प्रदर्शन किया. ओपनिंग समारोह के इस खास मौके पर शाहिद कपूर ने भी एक दमदार डांस स्टेज से फैन्स के लिए पेश किया. लेकिन शाहिद कपूर के डांस के दौरान एक हादसा हो गया. डांस के दौरान शाहिद कपूर स्टेज पर असंतुलित हो गए और धड़ाम से नीचे गिर गए.

शाहिद कपूर का वीडियो

जाने-माने स्टार शाहिद कपूर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बने हुए है.शाहिद कपूर की अभी हाल ही में IFFI 2023 के कुछ फोटोज सामने आई थीं, इसके बाद अब एक्टर का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.इस डांस के दौरान शाहिद कपूर एक छोटे से हादसे का शिकार गए.शाहिद कपूर जिस समय गोवा में 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के स्टेज पर डांस कर रहे थे, वो उस दौरान एक्टर का बैलेंस बिगड़ गया और वो स्टेज पर से धड़ाम गिर गए.लेकिन इसके तुरंत बाद शाहिद कपूर ने अपने आप को तुरंत संभाल लिया और फिर से डांस करने लगे.शाहिद कपूर ने इस इवेंट के दौरान ‘मौजा ही मौजा’ से लेकर ‘धतिंग नाच’ जैसे गानों पर डांस किया,शाहिद कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.तो चलिए बिना देर किए देखते है शाहिद कपूर का ये वायरल वीडियो.

शाहिद कपूर का वीडियो

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर को आखिरी बार फिल्म ‘ब्लडी डेडी’ में नजर आए थे. वहीं इससे पहले वो वेब सीरीज ‘फर्जी’ में शानदार काम करते हुए दिखाई दिए थे. इस सीरीज को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. बहुत जल्द एक्टर कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं. बता दें कि शाहिद सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. जहां वो हर दिन अपनी नई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते हैं.

Back to top button