Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सबके सामने ऐसी हरकत करने लगा दूल्हा, गुस्साई दुल्हन – Video

मुंबई – देश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. इस दौरान शादियों के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं. इंटरनेट पर दूल्हा-दुल्हन से जुड़े काफी पसंद किए जाते हैं. सबसे ज्यादा दूल्हा और दुल्हन के मजेदार वीडियोज लोगों को पसंद आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दुल्हन अपने दूल्हे पर गुस्सा दिखाती नजर आ रही है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी की तमाम रस्मों के खत्म होने के बाद दूल्हा और दुल्हन अन्य रिश्तेदारों के साथ बैठकर खाना खा रहे होते हैं. भोजन की इस रस्म के दौरान दूल्हे को ना जाने क्या शरारत सूझती है कि वह दुल्हन की प्लेट से कुछ उठाकर अपने प्लेट में रखने लगता है. दूल्हे की यह हरकत दुल्हन देख लेती है. इसके बाद दुल्हन सबके सामने अपने दूल्हे को आंख दिखाने लगती है. दुल्हन का गुस्सा देखकर आस-पास बैठे लोग भी हैरान रह जाते हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही दुल्हन अपनी आंख तरेरते हुए दूल्हे की तरफ देखती है, वैसे ही दूल्हा डर जाता है और दुल्हन का गुस्सा देखकर उसकी प्लेट से उठाई चीज वापस वहीं पर रख देता है. हालांकि, इसके बाद आपको दुल्हन का चेहरा देखकर हंसी आ जाएगी. इसके बाद दुल्हन अपना सिर नीचे करके जोर-जोर से मुस्कुराने लगती है. इससे पता चलता है कि वह गुस्सा नहीं थी, बल्कि दूल्हे के साथ मस्ती कर रही थी.

वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दूल्हे और दुल्हन की प्यारी कैमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है. वीडियो इतना जबरदस्त है कि इसे अब तक 26 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर लिया है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो को देखकर ज्यादातर लोग दिल वाला इमोजी कमेंट कर रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.

Back to top button