Close
मनोरंजन

इन सेलेब्स को हुआ भूत-आत्मा का आभास,जिसमे बिपाशा बसु से रणवीर सिंह तक

मुंबई – बॉलीवुड के इमरान हाशमी, बिपाशा बासु, रणवीर सिंह, वरुण धवन, सनी लियोन, राजकुमार राव, गोविंदा, सोहा अली खान, अदिति त्यागी, पूजा बेदी, कृति सेनान और अन्य सेलेब्स प्रेत आत्माओं से जुड़ी बातों में यकीन रखते है। यह सभी सितारे असल जिंदगी में भूतों का आभास कर चुके है। सेलेब्स के भूतों से जुड़े दिलचस्प किस्सों के बारे में जानते हैं। जिन्होंने अपनी फिल्मों की शूटिंग के दौरान ही प्रेत आत्माओं को महसूस किया है।

दीपिका पादुकोण के साथ ‘बाजीरो मस्तानी’ की शूटिंग के दौरान, अभिनेता ने साझा किया कि एक काली दीवार पर कुछ सफेद धूल जम गई और यह आश्चर्यजनक रूप से पेशवा जैसी दिख रही थी। इसे देखकर वो पूरी तरह से डर गए।

विक्की कौशल कटरीना के साथ अब नए रिश्ते में बंध चुके है। विक्की भूत प्रेत आत्माओं में यकीन करते है क्योंकी उन्होंने अपनी असल जिंदगी में भूत के वजूद को महसूस किया है। दरअसल विक्की हॉरर फिल्में देखने से डरते है। इसके बावजूद भी विक्की ने अपने डर को मात देते हुए और डर को डराते हुए, भूत द होंटेड शिप में काम किया है। मूवी की शूटिंग के दौरान एक सीढ़ी उनके ऊपर गिरते-गिरते अचानक सिर्फ तीन इंच की दूरी पर ही रुक गई थी। और विक्की को यह महसूस होने लगा था कि यहां कोई तो है।

बॉलीवुड की अभिनेत्री बिपाशा बासु ने अपने करियर में कई हॉरर फिल्में की है। अलोन, राज, राज 3, आत्मा, रक्त बिपाशा की यह सभी फिल्म हॉरर है। वहीं बिपाशा की पहली फिल्म राज थी जिसके दौरान बिपाशा ने फिल्मी दुनिया से हटकर असल जिंदगी ने आत्माओं का आभास किया है। राज़ की शूटिंग के लिए वह जिस होटल में रूके थे, वह हॉन्टेड था, और दिलचस्प बात यह है कि वह आज भी बंद है।

Back to top button