Close
ट्रेंडिंगविश्व

Russia Ukraine War: राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की बड़ा दावा, व्लादिमिर पुतिन के करीबी कर देंगे उनकी हत्या

नई दिल्ली – रूस और यूक्रेन की जंग पिछले साल 24 फरवरी को शुरू हुई थी। इस दिन रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था। दोनों ही देश अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। हाल ही में जेलेंस्की को मदद का भरोसा दिलाने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन खुद कीव पहुंचे थे।

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की ने अपने रूसी समकक्ष व्‍लादिमीर पुतिन को लेकर एक बड़ा ही अजीबो-गरीब बयान दिया है। जेलेंस्‍की ने दावा किया है कि पुतिन के करीबी ही उन्‍हें एक दिन मार डालेंगे। जेलेंस्‍की की तरफ से यह दावा एक डॉक्‍यूमेंट्री में किया गया है जिसका टाइटल ‘ईयर’ है। इस डॉक्‍यूमेंट्री में जेलेंस्‍की भी नजर आ रहे हैं। न्‍यूजवीक ने एक रिपोर्ट में जेलेंस्‍की के इस दावे के बारे में जानकारी दी गई है। इस डॉक्‍यूमेंट्री को शुक्रवार को जंग के एक साल पूरा होने के मौके पर रिलीज किया गया है।

जेलेंस्की का यह बयान ऐसे वक्त सामने आया है जबकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि पुतिन के कुछ करीबी यूक्रेन और देश की बाकी कुछ नीतियों से खुश नहीं हैं। इनकी नाराजगी यूक्रेन जंग के लंबा खिंचने से और बढ़ती जा रही है।

रूस के राष्‍ट्रपति के करीबी अब तेजी से निराशा का शिकार हो रहे हैं। कुछ दिनों पहले एक वीडियो आया था जिसमें नजर आ रहा था कि युद्ध के मैदान में मौजूद सैनिक शिकायत कर रहे थे और रो रहे थे। इसके बाद ही वॉशिंगटन पोस्‍ट की तरफ से खास रिपोर्ट आई है। वहीं ब्रिटिश अखबार इंडिपेंडेंट की तरफ से कहा गया है कि इस तरह की स्थिति सामने आना काफी मुश्किल है। रूस के टॉप अधिकारी पुतिन के काफी करीबी हैं और ऐसे में यह स्थिति संभव नहीं है।

[attach 1]

Back to top button