x
विश्व

पाक को मिलने वाला है ‘माइक तोड़’ PM, देखिए शहबाज शरीफ के भाषण के कुछ अंश


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

पाकिस्तान: इमरान खान की विदाई के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी के नेता शहबाज शरीफ नए वजीर-ए-आजम बनने को तैयार हैं। उनके करीबियों का कहना है कि शहबाज ने नई शेरवानी का भी ऑर्डर दे दिया है। शहबाज पीएम बनने से पहले भारत को लेकर अपनी सोच भी स्पष्ट कर चुके हैं। कश्मीर राग अलापने वाले शहबाज पाकिस्तान में ‘माइक तोड़’ नेता के रूप में जाने जाते हैं।

पाकिस्तान की राजनीति के इतिहास में 10 अप्रैल 2022 का दिन बेहद खास है। पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने अविश्वास प्रस्ताव के बल अपनी कुर्सी गंवाई। रविवार तड़के पाकिस्तानी संसद में इमरान खान के खिलाफ 174 सांसदों ने वोट किया और इमरान खान की सरकार गिरा दी। इमरान की सरकार गिरने के साथ ही शहबाज शरीफ का गद्दी के लिए रास्ता साफ हो गया है। विपक्षी दलों ने पीएम के तौर पर शहबाज के नाम पर मुहर लगाई है जबकि इमरान खान की पार्टी पीटीआई की तरफ से शाह महमूद कुरैशी का नाम पीएम के लिए प्रस्तावित है। दोनों नेताओं ने पीएम पद के लिए अपना नामांकन कर लिया है। सोमवार दोपहर बाद वोटिंग के बाद पीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा। हालांकि संभावना जताई जा रहा है कि शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए पीएम होंगे।

शहबाज शरीफ का पाकिस्तान की सियासत से पुराना रिश्ता है। उनके बड़े भाई नवाज शरीफ तीन दफे पाकिस्तान का नेतृत्व कर चुके हैं। 2017 में नवाज शरीफ की सरकार गिरने के बाज शहबाज के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की कमान आई थी। हालांकि पीएम बनने से उस वक्त वो चूक गए हों लेकिन पाकिस्तानी सेना से नजदीकी और तेजतर्रार तेवरों के कारण वो पाकिस्तान की आवाम में अपनी अलग पहचान रखते हैं। शहबाज को पाकिस्तान में नवाज के भाई से ज्यादा माइक तोड़ नेता के तौर पर जाना जाता है।

शहबाज शरीफ के पाकिस्तान के नए पीएम रेस में सबसे आगे होने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर उनके भाषण वाले पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में वो भाषण के दौरान माइक को तोड़ने नजर आ रहे हैं। शहबाज भाषण के दौरान कई बार इतना उत्तेजित हो जाते हैं कि मंच पर माइक तक तोड़ देते हैं।

पाकिस्तान के संभावित नए पीएम शहबाज शरीफ पर 14 अरब पाकिस्तानी रुपए के धन शोषण का आरोप है। शहबाज को कई महीनों की जेल की सजा भी हुई है। हालांकि शहबाज इन आरोपों के इनकार कर चुके हैं। फिलहाल वह ब्रिटेन में पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) द्वारा उनके खिलाफ लाए गए 14 अरब पाकिस्तानी रुपये के धन शोधन के मामले का सामना कर रहे हैं। वह इस मामले में भी जमानत पर हैं।

Back to top button