Close
कोरोनाराजनीति

BJP के वरिष्ठ नेता बच्ची सिंह रावत का आकस्मिक निधन

उत्तराखंड – कोरोना बड़ी ही तेजी से पुरे देश में बढ़ता जा रहा हैं। कोरोना के चलते भाजपा ने वरिष्ठ नेता बच्ची सिंह को खो दिया। भारत की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने वाली भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ा झटका देने वाली खबर हैं। BJP के वरिष्ठ नेता एवं भूतपूर्व केन्द्रीय मंत्री रह चुके श्री बच्ची सिंह रावत का आकस्मिक निधन हो गया।

पिछले कई दिनों से बच्ची सिंह की तबियत ठीक नहीं थी। बच्ची सिंह कोरोना की चपेट में आ चुके थे और उन्हें फेफड़े में संक्रमित होने के चलते शनिवार को हल्दानी से हेलीकाप्टर के जरिये उत्तराखंड के ऋषिकेश AIIMS (All India Institute of Medical Science) में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान उनकी तबियत काफी बिगड़ गयी जिसके चलते रात 8:45 को आखरी साँस ली।

बच्ची सिंह केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं उत्तराखंड भाजपा के भूतपूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। अपनी राजनीतिक कारकिर्दी में उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश में काफी सक्रीय रहे। भाजपा को उनकी कमी काफी महसूस होंगी। बच्ची सिंह के निधन पर भाजपा के सभी मंत्री एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी काफी शोक जताया हैं।

Back to top button