Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

राम गोपाल वर्मा की लेस्बियन फिल्म डेंजरस ने पार कर दी सारी हदें, बोल्डनेस से भरा ट्रेलर देख पागल हो जायेंगे आप

मुंबई – डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) अलग तरह की फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। RGV की अलग ही फैन फॉलोइंग है और उनकी फिल्मों का फैन्स को इंतजार रहता है। ऐसे में अब भारत में पहली बार लेस्बियन लव स्टोरी पर बनी राम गोपाल वर्मा की मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म ‘खतरा: डेंजरस ‘ (Khatra: Dangerous) सेंसर बोर्ड से पास हो गई हैं और अब रिलीज के लिए तैयार है।

भारत में पहली बार लेस्बियन लव स्टोरी पर बनी राम गोपाल वर्मा की मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म ‘खतरा: डेंजरस’ आखिरकार 8 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। अपने बोल्ड सब्जेक्ट और महिला समलैंगिक प्रेम कहानी को लेकर फिल्म सेंसर बोर्ड से पास होने के इंतजार में थी और फिर A सर्टिफिकेट के साथ इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास किया ।

राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर के जरिए फिल्म के पोस्टर पर रिलीज डेट साझा कर खुशी जताई हैं। हाल ही में अपने इंटरव्यू में राम गोपाल वर्मा ने कहा था कि ‘हमने बहुत ज्यादा खतरा:डेंजरस के सेंसर से गुजरने की उम्मीद नहीं की थी क्योंकि यह दो महिलाओं के बीच एक प्रेम कहानी है, लेकिन धारा 377 के निरस्त होने पर समलैंगिक संबंधों को वैध कर दिया गया है। खतरा: डेंजरस पहली भारतीय लेस्बियन फिल्म को A सर्टिफिकेट मिलने पर मैं काफी खुश हूं , अगर इसे A सर्टिफिकेट नही मिलता तो मैं बहुत निराश होता।’

Back to top button