Close
मनोरंजन

सलमान खान को नहीं कोई डर,बोले जो जब होना होगा तब होगा

मुंबई – बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बार एक्टर को धमकी भरा ईमेल मिला था. वहीं सलमान को लगातार मिल रही धमकियों ने उनकी फैमिली, फ्रेंड्स और फैंस को उनकी सुरक्षा को लेकर टेंशन में डाल दिया है. हालांकि सलमान खान अपनी इन धमकियों को लेकर बिल्कुल भी परेशान नहीं हैं.

सलमान के करीबी ने कहा कि उन्हें इन धमकियों से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. करीबी ने कहा, “सलमान इस धमकी को बेहद ही नॉर्मल तरीके से ले रहे हैं. या शायद एक्टिंग कर रहे हैं ताकि उनके पेरेंट्स को परेशानी ना हो. हम साथ साथ हैं तरीके से रह रही इस फैमिली की खास बात ही यही है कि कोई भी इस डर को चेहरे पर नहीं आने दे रहा है. सलमान के पापा सलीम खान भी बेहद शांत दिख रहे हैं. लेकिन पूरे परिवार को पता है कि सलीम साब रातों को सो नहीं पा रहे हैं”.

सलमान खान कड़ी सुरक्षा के खिलाफ थे. सलमान को लगता है कि वह जितना ज्यादा ध्यान खतरे पर देंगे, उतना ही अटेंशन सिकर को लगेगा कि वह जो चाहता था वो करने में सफल हो गया है. इसके अलावा सलमान एक भाग्यवादी हैं. उनका कहना है कि जो जब होना होगा तब होगा. हालांकि परिवार के दबाव की वजह से उन्होंने अपनी ईद रिलीज ‘किसी का भाई किसी की जान’ के पोस्ट-प्रोडक्शन के काम को छोड़कर सभी आउटिंग में कटौती की है.

Back to top button