Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘मैं निकला गड्डी लेके’ गाने पर Kili Paul ने किया धाँसू डांस,Sunny Deol ने शेयर किया वीडियो

मुंबई – जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज होने के दिन पास आ रहे हैं। वैसे-वैसे फैंस और ज्यादा एक्साइटेड हो रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का गाना ‘उड़ जा काले कावा तेरे मुंह विच खंड पावा’ रिलीज हुआ था।फेमस डिजिटल क्रिएटर किली पॉल को आखिर कौन नहीं जानता है। वह 90s के इंडियन सॉन्ग्स पर अपने रील्स बनाने के लिए मशहूर हैं। हाल ही में किली पॉल ने गदर के गाने मैं निकला गड्डी लेके पर जबरदस्त डांस किया है जिसका वीडियो सनी देओल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

फिल्म ‘गदर 2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच किली पॉल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह ‘मैं निकला गड्डी लेके’ गाने पर डांस कर रहे हैं। किली पॉल ने कुछ दिन पहले ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के गाने ‘मैं निकला गड्डी लेके’ पर अपनी बहन नीमा पॉल के साथ एक रील बनाया। उन्होंने इस गाने पर जबरदस्त डांस किया है। साथ ही इसके लिए ट्रेडिशनल ड्रेस भी पहना था। एक बार फिर वह भारतीय दर्शकों के दिलों पर छा गए हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो में किली और उनकी बहन नीमा इंडियन कपड़े पहन कर काफी जबरदस्त डांस कर रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए किली ने लिखा, ’90 के दशक के बॉलीवुड सितारे जैसे सनी देओल, मेरे बचपन को वाकई यादगार बना दिया। बहुत सारी बॉलीवुड फिल्में देखीं और मेरा सपना एक अभिनेता बनने का था। मैं अपने सपने तक पहुंचने के लिए प्रयास कर रहा हूं। मैं बॉलीवुड कंटेंट क्रिएटर का हिस्सा बनकर खुश हूं, एक दिन सपने सच होंगे। इन पुराने गानों का आनंद लें। सनी देओल और अमीषा पटेल 22 साल बाद एक बार फिर तारा सिंह और सकीना बनकर पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। ‘गदर 2’ (Gadar 2) सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। 11 अगस्त 2023 को अनिल शर्मा की निर्देशित फिल्म थिएटर्स में दस्तक देगी। स्टार कास्ट और मेकर्स फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं।

Back to top button