Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अल्का याग्निक को हुई गंभीर बीमारी ,बोली – मेरे लिए दुआ करें

मुंबई – 80-90 के दशक की मशहूर सिंगर अल्का याग्निक के गाने आज भी सुपरहिट हैं। कई पीढ़ियों के बाद भी अल्का के गानों की कशिश कम नहीं हुई है। इस वक्त सिंगर किसी दूसरी वजह से खबरों में हैं। दरअसल, सिंगर ने देर रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसे पढ़कर चाहने वालों के होश उड़ गए।

रेयर डिसऑर्डर का शिकार हुईं सिंगर

अल्का याग्निक रेयर डिसऑर्डर का शिकार हो गई हैं। सिंगर को सुनाई देना बंद हो गया है। अल्का ने इंस्टाग्राम के जरिए ये जानकारी दी है। उन्होंने अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- मैं अपने सभी फैंस, मित्रों और शुभचिंतकों को बताना चाह रही हूं कि कुछ हफ्ते पहले जैसे ही मैं एक फ्लाइट से बाहर निकली, मुझे अचानक महसूस हुआ कि मैं कुछ भी नहीं सुन पा रही हूं। बीते कुछ हफ्तों में हिम्मत जुटाने के बाद अब मैं अपने दोस्तों के आगे चुप्पी तोड़ना चाहती हूं। जो बार-बार पूछ रहे हैं कि मैं कहां गायब हूं।

लोगों से की खास अपील

सिंगर ने आगे लिखा- ”मेरे डॉक्टरों ने वायरल अटैक के कारण रेयर सेंसरी न्यूरो नर्व हियरिंग लॉस डाइग्नोस किया है। इस अचानक, बड़े झटके ने मुझे पूरी तरह से अनजान बना दिया है। मैं इसके साथ सामंजस्य बैठाने की कोशिश कर रही हूं। कृपया, मुझे अपनी प्रार्थनाओं में शामिल करें।

वायरल अटैक से सुनने की क्षमता पर पड़ा असर

मशहू गायिका ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने स्वास्थ्य को लेकर एक पोस्ट साझा कर जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि वह एक दुर्लभ शारीरिक समस्या से जूझ रही हैं, जिसमें उनकी सुनने की क्षमता पर असर पड़ रहा है। डॉक्टर्स के मुताबिक, एक वायरल अटैक के कारण उन्हें ये समस्या हुई है। उन्होंने अपने फैंस से उनके लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया है।

लोगों को किया सावधान

अलका ने लोगों से तेज़ आवाज़ वाला म्यूजिक और हेडफ़ोन के संपर्क में आने से सावधान रहने का भी अनुरोध किया. “अपने फैंस और युवा कलीग्स के लिए, मैं कहूंगी बहुत तेज़ आवाज़ वाले संगीत और हेडफ़ोन के संपर्क में आने से सावधानी बरतें. आपके सभी प्यार और समर्थन के साथ मैं अपने जीवन को फिर से व्यवस्थित करने और जल्द ही आपके पास वापस आने की उम्मीद कर रही हूं. इस महत्वपूर्ण समय में आपका समर्थन और समझ मेरे लिए बहुत मायने रखती है.”

सेलेब्स कर रहे हैं दुआ

सिंगर की इस पोस्ट पर फैंस के साथ कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी कमेंट करके जल्द ठीक होने की दुआ की।एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने लिखा, “आपको बहुत सारा प्यार और अनगिनत प्रार्थनाएं। आपको प्यार की हीलिंग पावर हासिल होगी और जल्द ही आप फिर से सुंदर, स्वस्थ हो जाएंगी। सिंगर सोनू निगम ने लिखा- ”मुझे पता था कि कुछ ठीक नहीं है। जब मैं वापस आऊंगा तो आपसे मिलूंगा। भगवान आपको जल्द ठीक करे।

Back to top button