x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

कंगना रनौत ने वार्षिक ग्रैमी अवॉर्ड्स क्यों कहा ‘लोकल इवेंट’,जताया गुस्सा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – ऑस्कर अवॉर्ड 2022 के दौरान क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी जाडा पिंकेट स्मिथ के बालों को लेकर उन पर जोक किया था। जिसके बाद विल स्मिथ ने गुस्से में स्टेज पर जाकर क्रिस रॉक को एक जोरदार थप्पड़ मारा और कहा था कि ‘मेरी वाइफ का नाम दोबारा अपने मुंह से मत निकालना। इस थप्पड़ कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था।

कंगना रनौत ने वार्षिक ग्रैमी अवॉर्ड्स क्यों कहा 'लोकल इवेंट',जताया गुस्सा

ऐक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती है। वो कभी आलिया भट्ट को लेकर कुछ बोल देती है, तो कभी किसी और मुद्दे पर अपनी राय रखती हुई दिखाई देती है। जिसके चलते वो हरदम सोशल मीडिया पर छाई रहती है। अब उन्होंने एक नए मुद्दे पर अपनी राय रखी है। उन्होंने अभी हाल में हुए 64वें वार्षिक ग्रैमी अवॉर्ड्स और ऑस्कर अवॉर्ड्स को लेकर ऐसी बात बोल दी, जिसे सुनने के बाद सब हैरान नजर आ रहे है।

अभी हाल में हुए 64वें वार्षिक ग्रैमी अवॉर्ड्स में लता मंगेशकर को याद नहीं किया गया। जबकि हर बार की तरह इस बार भी इन मेमोरियम सेगमेंट में कई दिवंगत संगीत की दुनिया के महारथियों को श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें स्टीफन सोंडजाइम और टेलर हॉकिंस जैसे कई नाम शामिल है। लेकिन भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर को इस आयोजन के दौरान याद नहीं किया गया। जो भारतीय फैंस को अखर गया। इसी को लेकर कंगना ने भी अपनी बात रखी है। उन्होंने लिखा है कि, हमें किसी भी लोकल अवॉर्ड्स के खिलाफ बेहद कड़ा रुख अपनाना होगा जो खुद को इंटरनेशनल होने का दावा करते हैं और फिर महान कलाकारों को रेस और आइडियोलॉजी के आधार पर जानबूझकर अनदेखा करते हैं। ऑस्कर और ग्रैमी दोनों ने ही भारत रत्न लता मंगेशकर जी को ट्रिब्यूट नहीं दिया…हमारे मीडिया को इन पक्षपाती लोकल इवेंट्स को पूरी तरह से बायकॉट करना चाहिए जो खुद को ग्लोबल होने का दावा करते हैं।

Back to top button