Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

विक्की-कैटरीना का फ्लर्ट करने वाला Video Viral

मुंबई – विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आज यह कपल राजस्थान में शादी के बंधन में बंध जाएगा. विक्की-कैटरीना की शादी में उनके कुछ करीबी दोस्त और परिवार ही शामिल हुए हैं. इस बीच कैटरीना और विक्की का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें विक्की, कैटरीना के साथ फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है.

दरअसल, यह वीडियो फिल्म कैंपेनियन के यूट्यूब चैनल पर साल 2019 में पब्लिश किया गया था. इन दिनों वीडियो का एक छोटा सा हिस्सा इंटरनेट पर छाया हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि विक्की, कैटरीना के साथ फ्लर्ट करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में विक्की (Vicky Kaushal) कहते हैं, ‘मैं तुमसे बात करने के लिए एक्साइटेड हूं’. कैटरीना कहती हैं, ‘थैंक्यू. मैं भी तुमसे बात करने को लेकर उत्साहित हूं’. इस दौरान कैटरीना, विक्की से लिप बाम मांगती नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं विक्की, कैटरीना के लिए रोमांटिक अंदाज में फिल्म ‘सिंह इज किंग’ का गाना ‘तेरी ओर’ भी गाते हैं.

Back to top button