Close
मनोरंजन

क्या शादी के बिना ही पिता बनने वाले है विद्युत जामवाल?

मुंबई – विद्युत जामवाल फिल्म ‘खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा’ में नजर आए थे। एक्टिंग के अलावा विद्युत जामवाल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। बता दें कि वह फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी के साथ इंगेज्ड हैं। फिलहाल उनकी शादी को लेकर क्या योजना है इस पर तो उन्होंने कोई बातचीत नहीं की।

विद्युत जामवाल ने बेबी प्लानिंग को लेकर कहा कि वह बच्चा गोद ले सकते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि वह बच्चा अडॉप्ट करने के अलावा सरोगेसी और आईवीएफ जैसे विकल्पों का सहारा लेने के लिए भी तैयार हैं। विद्युत जामवाल ने कहा, ‘मैं बच्चा गोद भी ले सकता हूं, आईवीएफ की मदद भी ले सकता हूं और सरोगेसी की भी। मैं हर विकल्प के लिए तैयार हूं।’ एक्टर ने आगे कहा, ‘अगर किसी को बच्चे की हसरत है, तो उसे यह मिलना चाहिए। किसी की जिंदगी में बच्चों का होना अनोखा प्लान है। अगर बच्चे को आपके जीवन में आना होगा तो वह आएगा।’

विद्युत जामवाल ने बीते साल सितंबर में नंदिता महतानी के साथ अपनी इंगेजमेंट की घोषणा की थी। इससे पहले दोनों चुपके-चुपके एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। किसी को इनकी डेटिंग की तब तक कोई खबर नहीं थी, जब तक इन्होंने खुद इस बारे में जानकारी साझा नहीं की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो गपशप गलियों में इस बात के भी चर्चे हैं कि दोनों शादी कर चुके हैं। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

Back to top button