Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

उर्फी जावेद ने लोगों से मांगी माफी,अब नहीं पहनूंगी अजीबो गरीब कपडे -फोटो

मुंबई – उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने शुक्रवार (31 मार्च) को अपने नए ट्वीट से कई लोगों को चौंका दिया है। उन्होंने बोल्ड आउटफिट पहनने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है और अपने फॉलोअर्स से वादा किया है कि वे अब एक ‘बदली हुई’ उर्फी देखेंगे। उनके ट्वीट में लिखा था- मैं जो पहनती हूं, उससे सबकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगती हूं। अब से आप लोग एक बदली हुई ऊर्फी देखेंगे। बदले हुए कपड़े। माफी।

उर्फी के इस ट्वीट से लोग हैरान हैं और पूछ रहे हैं – ‘ये क्या हो गया है उर्फी को?’ इस पोस्ट को देखकर तमाम कमेंट्स सामने आने लगे. किसी ने उनसे ऐसा करने का कारण पूछा, तो कोई उनका मजाक उड़ाता दिखा, किसी ने उर्फी की टांग खिचाई की. तो कोई उन्हें कहता दिखा- तुम जैसी हो वैसी रहो. एक यूजर ने मस्ती भरे अंदाज में कहा- ‘शुक्र है थोड़ी अक्ल तो आई.’ एक यूजर ने लिखा- सबसे पहले तो अपनी डीपी चेंज करो तुम. एक यूजर ने टांग खिंचाई करते हुए कहा- ‘पहले से ज्यादा या पहले से कम?’ तो एक ने मजे लेते हुए पूछा- कहीं बॉयफ्रेंड ने तो रोक-टोक शुरू नहीं कर दी?

Back to top button