Close
मनोरंजन

कियारा आडवाणी की ऐसी हरकत से गुस्सा हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा

मुंबई – सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जोड़ी फैंस की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में गिनी जाती है। दोनों के डेटिंग करने की खबरें लगातार आती रही हैं और 76वें स्वतंत्रता दिवस पर कियारा आडवाणी ने अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा भी उनके साथ हैं, हालांकि कियारा आडवाणी ने इस वीडियो से सिद्धार्थ को क्रॉप कर दिया है।

कियारा आडवाणी ने भी सिद्धार्थ मल्होत्रा के इस वीडियो का फनी अंदाज में जवाब दिया और लिखा- लेकिन तुम्हारा हाथ अभी भी वीडियो में है। बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने कभी भी रिलेशनशिप में होने की बात को स्वीकार नहीं किया है लेकिन दोनों के करीब होने की खबरें ‘शेरशाह’ के बाद से ही लगातार उड़ती रही हैं।

हालांकि वीडियो में उनका हाथ अभी भी नजर आ रहा है। कियारा आडवाणी ने जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया तो सिद्धार्थ मल्होत्रा से रहा नहीं गया और उन्होंने तंज कसने वाले अंदाज में इस वीडियो पर रिएक्ट किया। मजेदार बात ये रही कि सिद्धार्थ मल्होत्रा के कमेंट पर कियारा आडवाणी ने जवाब भी दिया है। फैंस ने इस ऑनलाइन चैट को खूब एन्जॉय किया।

Back to top button