Close
खेलट्रेंडिंग

KKR vs GT: कोलकाता को धमाकेदार जीत दिलाई रिंकू सिंहने,जड़ दिए 5 छग्गे

नई दिल्ली – आईपीएल 2023 के 13वां मैच काफी रोमांच से भरा रहा. इस मुकाबले ने सभी फैंस का दिल जीत लिया. इस मैच में आईपीएल इतिहास के कई बड़े रिकॉर्ड बने. किसी ने हैट्रिक लिया तो किसी ने आखिरी ओवर में 5 छक्के जड़कर मैच में जीत दिलाई. इस मुकाबले को फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे.

केकेआर ने गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर में 29 रन चेज कर लिए. यह आईपीएल इतिहास में आखिरी ओवर में किया गया सबसे बड़ा रन चेज है. केकेआर के लिए यह कमाल रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के जड़कर किया. इससे पहले राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स की ओर से महेंद्र सिंह धोनी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 23 रन आखिरी ओवर में चेज किया था.

015-16 सीजन के दौरान जब रिंकू के परिवार पर पांच लाख रुपये का कर्ज था, तब रिंकू ने यूपी के अंडर-19 टीम से खेलना शुरू किया था और अपने दैनिक भत्ते से बचत करना शुरू कर दिया था.यहां तक कि उन्होंने झाड़ू और पोछा लगाने की नौकरी भी शुरू कर दी थी.इन सभी बातों को याद करते हुए रिंकू बताते हैं- मेरे पिता ने बहुत संघर्ष किया, मैं एक किसान परिवार से आता हूं.मैंने जो भी गेंद मैदान से बाहर मारी वह उन लोगों को समर्पित थी जिन्होंने मेरे लिए इतना बलिदान दिया।

Back to top button