Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

TMKOC के नट्टू काका का कैंसर से हो गयी ऐसी हालत, Photo आया सामने

मुंबई – ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नट्टू काका यानी घनश्याम नायक इन दिनों मुश्किल दौर से जूझ रहे हैं। एक्टर को बीतो दिनों कैंसर हो गया था, जिसका इलाज अब जारी है। अप्रैल महीने में उनकी इस बीमारी का पता चला था। इसके बाद भी वो लगातार शूटिंग करते रहे थे। अब घनश्याम नायक की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।

तस्वीर में घनश्याम नायक तस्वीर में काफी कमजोर नजर आ रहे हैं। उनका चेहरा एक ओर सूजा हुआ है। एक्टर ने सफेद कुर्ता-पायजामा पहना है और हाथ पीछे किए खड़े नजर आ रहे हैं। इस सब के बाद भी एक्टर ने अपने फैंस के साथ मुस्कुराते हुए तस्वीर क्लिक कराई है। घनश्याम नायक तमाम मुसीबतों के बाद भी जिंदादिल हैं। वो अपनी 77 साल की उम्र में भी काम के प्रति डेडिकेटेड हैं और अपने फैंस का भरपूर मनोरंजन करते हैं।

जून में दिए एक इंटरव्यू में घनश्याम के बेटे विकास ने बताया कि पांच महीने पहले घनश्याम नायक के गले में कुछ स्पॉटस दिखे थे, जिसके बाद उन्होंने आगे का उपचार शुरू कराने का फैसला किया है। घनश्याम के बेटे ने बताया कि अप्रैल महीने में गले की पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी स्कैनिंग कराई गई थी, जिससे बीमारी का पता लगा था। उन्हें इन स्पॉट्स की वजह से कोई तकलीफ नहीं थी। परिवार कोई रिस्क नहीं लेना चाहता। इस वजह उनके कीमोथेरेपी सेशन्स शुरू किए गए थे।

इलाज वही डॉक्टर कर रहे हैं, जिन्होंने शुरुआती दौर में डाइगनॉस किया था। फिलहाल, घनश्याम नायक का कीमो सेशन चल रहा है। रेगुलर बेसिस पर स्कैनिंग भी की जा रही है। उम्मीद यही की जा रही है कि गले में दिखाई दे रहे स्पॉट्स खत्म हो जाएंगे।

Back to top button