x
विश्व

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच US ने जर्मनी को भेजे इलेक्ट्रॉनिक हमलावर फाइटर जेट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – रूस-यूक्रेन का युद्ध एक महीने से चल रहा है। इस दौरान रूस को कई देशों ने चेतावनी दे डाली है। इस बीच अमेरिका ने जर्मनी में छह ‘इलेक्ट्रॉनिक अटैक’ फाइटर जेट्स को तैनात किया है. अमेरिका ने यह काम इसलिए किया है ताकि रूस के राडार सिस्टम को निष्क्रिय किया जा सके. उत्तरी यूरोप में अमेरिका ने इन छह फाइटर जेट्स को तैनात करके इस इलाके की रणनीतिक गणित को और उलझा दिया है.

अमेरिका अपने ‘इलेक्ट्रॉनिक अटैक’ फाइटर जेट्स की मदद से साथ देने वाले देशों के लड़ाकू विमानों को मदद पहुंचाएगा और रूस के विमानों का संपर्क तोड़ देगा. अमेरिका ने जिन ‘इलेक्ट्रॉनिक अटैक’ फाइटर जेट्स को जर्मनी में तैनात किया है, उनका नाम है ईए-18जी ग्रोलर्स (EA-18G Growlers). ये फाइटर जेट्स कई तरह के मिशन एकसाथ करने में सक्षम होते हैं. खासतौर से इलेक्ट्रॉनिक युद्ध में. ये सीधा हमला दुश्मन के राडार सिस्टम पर करते है. ये दुश्मन के राडार को जाम कर देते हैं.

जॉन किर्बी ने बयान में कहा कि फिलहाल इनका उपयोग यूक्रेन में मौजूद रूसी सैनिकों के खिलाफ नहीं किया जाएगा. इनकी तैनाती इसलिए की गई है ताकि NATO की बचाव क्षमता और सुरक्षा का स्तर बना रहे. उसे रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से किसी तरह की दिक्कत न आए. इस समय जर्मनी, पोलैंड और हंगरी में अमेरिका के कई लड़ाकू विमान, अटैक हेलिकॉप्टर्स और इनफैन्ट्री बटालियन तैनात है. इनके साथ करीब 11,800 सैनिक भी मौजूद हैं. जॉन ने कहा कि इनकी तैनाती इसलिए की गई है, ताकि सारे विकल्प खुले रहे.

Back to top button