x
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

रूसी मीडिया का बड़ा दावा, राष्ट्रपति Zelensky यूक्रेन की राजधानी कीव से भागे


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

कीव – यूक्रेन पर रूस का हमला जारी है. हमले के तीसरे दिन अब रूसी मीडिया की तरफ से बड़ा दावा किया है. रूसी मीडिया के मुताबिक यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ( Volodymyr Zelensky) राजधानी कीव को छोड़कर भाग गए हैं. इससे पहले जेलेंस्की ने दावा किया कि रूस की सेना उनके और उनके परिवार के पीछे पड़ी हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जेलेंस्की अपने दल के साथ लविवि में हैं.

बता दे कि एक दिन पहले शुक्रवार को राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अपने बयान में कहा था कि वह संकट के दौर में किसी भी हाल में देश छोड़कर नहीं जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपनी अंतिम सांस तक देश की रक्षा के लिए लड़ेंगे. शुक्रवार को दिए गए बयान में जेलेंस्की ने कहा था कि कुछ लोग सोशल मीडिया में अफवाह फैलान की कोशिश में लगे हुए हैं. संकट के इस दौर में पूरा यूक्रेन एक साथ खड़ा होकर रूसी सेना का मुकाबला कर रहा है.

कुछ समय पहले अपने संबोधन में Zelensky ने ये भी अपील की थी कि उनके देश को अभी हथियारों की जरूरत है. वे अकेले ही रूसी सेना का सामना कर रहे हैं, उन्हें अब दूसरे देशों का सहयोग चाहिए. उनके उस संबोधन के बाद फ्रांस ने जरूर हथियार और दूसरी सैन्य सामग्री देने की बात कर दी है. यूक्रेन के विदेश मंत्री का दावा है कि फ्रांस की तरफ से उन्हें जरूरी हथियार और दूसरी सैन्य सामग्री मिल सकती है.

रूसी मिडिया का यह दावा ऐसे समय आया है जब यूके के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूस की सेना राजधानी कीव के करीब पहुंच चुकी है. मंत्रालय के अनुसार रूसी सेना कीव की तरफ तेजी से आगे बढ़ रही है और और वह कीव से 30 किमी दूरी पर है.

Back to top button