Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

John Abraham को तालिबान ने धमकाया था, इस फिल्म के लिए मिली थी धमकी!

मुंबई – जॉन अब्राहम की साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘काबुल एक्सप्रेस’ जबरदस्त हिट रही थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान तमाम ऐसी चीजें हुईं जिन्हें जॉन और फिल्म की पूरी टीम शायद ही कभी भुला पाएगी। हाल ही में जॉन अब्राहम ने उस वक्त को याद किया जब उन्हें अफगानिस्तान में तालिबान से धमकी मिली थी। फिल्म की कहानी एक भारतीय और एक अमेरिकी जर्नलिस्ट और एक अफगान गाइड के बारे में थी। जॉन अब्राहम ने इस फिल्म में भारतीय पत्रकार सुहैल खान का रोल प्ले किया था।

अब एक्टर जॉन अब्राहम ने इस फिल्म से जुड़ा डरा देने वाले किस्से का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि काबुल के स्थानीय लोग बहुत प्यारे हैं. जॉन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘उस समय सोशल मीडिया नहीं था, जब मैं अफगानिस्तान से निकल रहा था तो स्थानीय लोगों ने कहा कि जॉन जान (जॉन भाई) आप कुछ भी करो लेकिन अफगानिस्तान के बारे में कुछ भी गलत मत बोलना.’ जॉन ने आगे कहा, मैं आज ये खुलकर बोलना चाहता हूं कि अफगानी लोग दुनिया के सबसे सुंदर और सबसे प्यारे लोग हैं.

अफगानिस्तान में फिल्म की शूटिंग के दौरान ही हुई एक भयावह घटना को याद करते हुए जॉन ने बताया, मैं अफगान के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नजीबुल्लाह के घर रुका हुआ था. चाय लेकर मैं छत पर आया और देखा कि एक रॉकेट सामने से आया और अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से टकरा गया. ये अफगानियों का तरीका था यह बताने का कि वो अमेरिकियों को पसंद नहीं करते. जॉन अब्राहम ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने हमारे लोकेशन में पहुंचने से कुछ 6 घंटे पहले खुद को उड़ा लिया था. किसी तरह उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी की और भारत लौट आए.

Back to top button