x
खेलट्रेंडिंग

Raina Retirement : सुरेश रैना ने क्रिकेट से लिया संन्यास


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – सुरेश रैना ने मंगलवार को अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. मंगलावर को दोपहर 12 बजकर 18 मिनट पर भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी सुरेश रैना ने एक ट्वीट के जरिए क्रिकेट के हर एक फॉर्मैट से सन्यास लेने की घोषणा की.

अपने देश और राज्य यूपी का प्रतिनिधित्व करना एक परम सम्मान की बात है. मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं. मैं BCCI, यूपी क्रिकेट एसोसिएशन और राजीव शुक्ला सर और मेरे सभी प्रशंसकों को उनके समर्थन और मेरी क्षमताओं में अटूट विश्वास करने के लिए धन्यवाद करना चाहूँगा. IPL में खेली गई अपनी कई पारियों और चीते जैसी फील्डिंग के दम पर उन्होंने अपनी टीम को कई मैच जितवाए थे. जिस वजह से सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल भी कहा जाता है.

सुरेश रैना 2011 के वनडे विश्वकप में भारतीय टीम के अहम सदस्य थे. उन्होंने इसके बाद 2015 के वनडे वर्ल्डकप में भी टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया. सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और अब उन्होंने आईपीएल को भी अलविदा कह दिया है.

Back to top button