Close
मनोरंजन

हेमा मालिनी 75वां जन्मदिन :धक् धक् गर्ल प्यार में पड़े ही मैन,एक सीन के लिए खाने पड़े 20 थप्पड़


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – खूबसूरत अभिनेत्री हेमा मालिनी ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दी हैं। उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी और बला की खूबसूरती से करोड़ों दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी आज भी लोगों की उतनी ही पसंदीदा अभिनेत्री हैं। अभिनेत्री ने साउथ से बॉलीवुड में एंट्री ली। फिल्मी दुनिया से लेकर अभिनेत्री ने सियासत तक का सफर तय किया है। अभिनेत्री और भाजपा से लोकसभा सांसद हेमा मालिनी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रही हैं।

पहली बार साथ नजर आए हेमा और धर्मेंद्र

बतौर एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने साल 1969 में आई फिल्म ‘वारिस’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा। पहली ही फिल्म से हेमा ने साबित कर दिया था, उनमें अदाकारी का हुनर कूट-कूट कर भरा है। धर्मेंद्र के साथ हेमा मालिनी की पहली फिल्म के बारे में चर्चा की जाए तो साल 1970 में डायरेक्टर असित सेन की फिल्म ‘शराफत’ में इन दोनों की जोड़ी पहली बार साथ नजर आई। आलम ये रहा कि इसके बाद हेमा और धर्मेंद्र की फिल्मों का कारवां आगे बढ़ता ही चला गया।

हेमा मालिनी 13 साल शुरू किया करियर

हुनर की बदौलत में 13 साल की उम्र में उन्हें तमिल फिल्म मिली, लेकिन शूटिंग शुरू होने के बावजूद उन्हें ये कहकर फिल्म से निकाल दिया गया कि वो काफी दुबली-पतली हैं और कभी हीरोइन नहीं बन सकीं। लेकिन कहते हैं न कि हुनर और लगन ज्यादा दिनों तक कामयाबी का मोहताज नहीं रखती। हेमा मालिनी एक जमाने की सबसे हिट एक्ट्रेस रहीं, लेकिन अफसोस की इसी स्टारडम के चलते उनके पिता की मौत हो गई।

हेमा और धर्मेंद्र ने दीं कितनी हिट और कितनी फ्लॉप

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने 45 फिल्मों में एक साथ काम किया था। आलम ये था कि उस दौर में हेमा और धर्मेंद्र की जोड़ी सबसे फेवरेट मानी जाती थी। हर कोई इन दोनों कलाकारों को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब रहता था। गौर करें हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की हिट और फिल्मों के आंकडे़ की तरफ तो हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की 20 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की थी।

हेमा मालिनी की फिल्मे

हेमा ने पहली फिल्म के बाद लगातार कई हिट फिल्में बॉलीवुड को दीं। हेमा ने ‘शोले’, ‘सीता गीता’, ‘नसीब’, ‘जॉनी मेरा नाम’, ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘त्रिशूल’, ‘क्रांति’, ‘प्रेम नगर’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। हेमा ने अपने करियर में कई बड़े सितारों के साथ किया लेकिन, कुछ अभिनेताओं के साथ उनकी जोड़ी काफी हिट रही। इनमें से एक राजेश खन्ना भी हैं। सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ हेमा ने 10 हिट फिल्में दीं। वहीं, धर्मेंद्र के साथ उन्होंने 35 फिल्मों में काम किया। कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी की वजह से वह बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ बनीं।

हेमा मालिनी का जन्म

हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्तूबर 1948 को तमिलनाडु के अम्मंकुदी में हुआ था। हेमा मालिनी दक्षिण भारत से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई। अभिनेत्री का पूरा नाम हेमा मालिनी चक्रवर्ती है। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई चेन्नई के आंध्र महिला सभा से की थी। इसके बाद वह पढ़ाई के लिए दिल्ली आईं और यहां तमिल एजुकेशन एसोसिएशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एडमिशन लिया। हालांकि, पढ़ाई के साथ-साथ बचपन से ही हेमा को अभिनय का काफी ज्यादा शौक थ। फिर जब उन्हें अपना यह शौक पूरा करने का मौका मिला तो वह 12वीं तक की भी पढ़ाई नहीं कर पाईं।

Back to top button