x
कोरोनालाइफस्टाइल

कोरोना से ठीक होते ही बदले अपना टूथब्रश! एक्सपर्ट ने बताया कारण


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में जारी है। इससे पूरा देश बेहाल है। हर दिन हजारों संख्या में मौतें हो रही है। 4 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना के 4,01,078 नए मामले सामने आए हैं जबकि कोरोन से 4,187 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। दरअसल कुछ रिसर्च में यह पता चला है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होकर ठीक हुआ शख्स फिर से संक्रमण का शिकार भी हो सकता है। ऐसे में विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले किसी भी मरीज को ठीक होने के बाद तुरंत अपना टूथब्रश बदलना चाहिए।

दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में डेंटल सर्जरी के एचओडी डॉ. प्रवेश मेहरा ने बताया, ‘जो मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो रहे हैं, उन्हें रिकवरी के तुरंत बाद अपना टूथब्रश बदल देना चाहिए। ऐसा करने से कोई मरीज ना केवल दोबारा संक्रमित होने से बच सकता है, बल्कि मरीज के बाथरूम का इस्तेमाल कर रहे परिवार को बाकी लोग भी सुरक्षित रहेंगे।’

डॉ. भूमिका मदान ने बताया, ‘हम कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों को सलाह दे रहे हैं कि कोविड के लक्षण दिखने के 20 दिन बाद वो अपना टूथब्रश बदल दें। इसकी वजह यह है कि टूथब्रश पर समय के साथ वायरस की मौजूदगी ऊपरी श्वसन तंत्र में संक्रमण का कारण बनती है।’ , ‘संक्रमण की रोकथाम के लिए हम माउथवॉश और बीटाडीन के गरारे करने की सलाह देते हैं, ताकि मुंह के अंदर किसी वायरस या बैक्टीरिया की मौजूदगी का खतरा कम हो सके। अगर आपके पास माउथवॉश उपलब्ध नहीं है तो गर्म पानी में नमक डालकर गरारे करना भी काफी मददगार है। इसके अलावा सामान्य तौर पर मुंह की सुरक्षा के लिए दिन में दो बार ब्रश करना चाहिए।’

Back to top button