x
आईपीएल 2022खेल

MI vs DC : आज का मुकाबला सीनियर रोहित Vs जूनियर पंत, ऐसी हो सकती है मुंबई और दिल्ली की प्लेइंग इलेवन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

चेन्नई – आज का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज शाम 07:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई की टीम की नजर इस टूर्नामेंट में लगातार अपनी तीसरी जीत पर होगी। वहीं ऋषभ पंत की कप्तानी में बेहद मजबूत लग रही दिल्ली की टीम पिछले मैच की तरह इस मैच में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेगी।

मुंबई की टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक 3 मैच खेले हैं जिसमें से 2 में उसने जीत दर्ज की है जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है और वो 4 अंकों के प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर हैं। वहीं दिल्ली के भी तीन मैचों से 4 अंक हैं लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर वो इस प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है।

अब तक खेले गए मुकाबलों की बात करें तो मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी बेहद खराब रही है। टीम अब तक इस टूर्नामेंट में कोई बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पायी है। हालांकि गेंदबाजी हमेशा की तरह इस आईपीएल में भी मुंबई का मजबूत पक्ष है। ट्रेंट बोल्ट शानदार लय में हैं और डेथ ओवरों में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं, वहीं बुमराह से पार पाना भी दिल्ली के किसी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होने वाला है।

शिखर धवन और पृथ्वी शॉ दोनों ही शानदार लय में हैं और अकेले अपने दम पर मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं। पिछले मैच में दिल्ली ने स्टीव स्मिथ को मौका दिया था। हालांकि इस मैच में हेटमेयर की टीम में वापसी हो सकती है। गेंदबाजी में रबाडा के हाथों में कमान रहेगी। इस मैच में एनरिच नॉर्खिया को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, हेटमेयर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, ललित यादव, एनरिच नॉर्खिया, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबादा, आवेश खान और लुकमान मेरिवाला।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, राहुल चाहर, एडम मिल्ने, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।

Back to top button