Close
मनोरंजन

Aashiqui 3 में कार्तिक आर्यन संग रोमांस करेगी ये हसीना

मुंबई – ‘भूल भुलैया 2’ जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद एक बार फिर फिल्म मेकर्स की पहली पसंद बन गए हैं। एक्टर ने बीते दिन एक मोशन पिक्चर जारी कर बताया कि वो ‘आशिकी 3’ में नजर आएंगे। एक्टर के इस ऐलान के बाद से ही लोग इसकी लीड एक्ट्रेस का नाम जानने के लिए बेताब हैं। इसी को लेकर ये जानकारी सामने आई कि कार्तिक इस फिल्म में मशहूर टेलीविजन एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) संग रोमांस फरमाते नजर आएंगे।

‘आशिकी 3’ का निर्माण भूषण कुमार के जरिए किया जाएगा और अनुराग कश्यप के साथ कार्तिक आर्यन की ये पहली फिल्म होगी। वहीं, इस मूवी की लीड एक्ट्रेस के लिए सीरियल बेपनाह, दिल मिल गए और सरस्वतीचंद्र में काम कर चुकीं जेनिफर विंगेट का नाम सामने आया है। जेनिफर के जरिए लीड रोल निभाए जाने की खबरों पर खुद अनुराग ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है। ‘ठीक है, मैं भी इन अफवाहों के बारे में सुन रहा हूं। हालांकि, ईमानदारी से, हम वर्तमान में बहुत ही प्रारंभिक अवस्था में हैं। वर्तमान में हम फिल्म निर्माण के विभिन्न अन्य पहलुओं पर विचार कर रहे हैं। कास्टिंग बाद में लॉक की जाएगी।’

Back to top button