x
टेक्नोलॉजीबिजनेस

भारत में जल्द लॉन्च होगी Kwid इलेक्ट्रिक, एक बार लुक देखकर ही खरीद लेंगे कार!


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – भारत में फ़िलहाल रेनॉ का मार्किट बहुत ही कम है। ये कंपनी यहां के बाजार में अपना पैर जमाना चाहती है। जिसके लिए किफायती दामों में वह अपनी गाड़ियां भी उपलब्ध कराती है। इसी क्रम में रेनॉ की फेमस मॉडल क्विड अब नए अवतार में लॉन्च होने जा रहा है। अब कंपनी इस कार को इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने वाली है. पहली बार रेनॉ क्विड इलेक्ट्रिक (Renault Kwid Electric) ब्राजील में टेस्टिंग के दौरान देखी गई है जिसका नाम Kwid E-Tech है और चीन में ये कार सिटी के-जैडई नाम से बेची जाती है.

ये नई इलेक्ट्रिक कार क्विड फेसलिफ्ट पर आधारित है लेकिन इसकी अगली ग्रिल और कई पुर्जे चीन वाले मॉडल से लिए नजर आ रहे हैं. कंपनी ने अबतक क्विड ई-टेक की कोई तकनीकी जानकारी साझा नहीं की है, हालांकि सूत्रों का कहना है कि यूरोपीय मार्केट के लिए इसे काफी दमदार पावरट्रेन में पेश किया जाएगा. यूरोप में बिक रही मौजूदा इलेक्ट्रिक हैचबैक 44 हॉर्सपावर और 125 एनएम पीक टॉर्क बनाती है. इस कार में 26.8 किलोवाट-आर बैटरी पैक लगाया गया है जो सिंगल चार्ज में करीब 300 किमी रेंज देता है. सिटी के-जैडई में भी यही बैटरी पैक दिया गया है जो 271 किमी रेंज देता है.

कंपनी का दावा है कि नई कार में छोटी बैटरी लगाई जाएगी जो ना सिर्फ ज्यादा दमदार होगी, बल्कि इसे चार्ज करने में भी कम समय लगेगा. 2020 में रेनॉ ने कहा था कि अगले दो साल में इलेक्ट्रिक क्विड भारत में भी लॉन्च की जा सकती है, हालांकि अब कंपनी ने कहा है कि इसे बहुत जल्द देश में लॉन्च नहीं किया जा सकेगा. रेनॉ इंडिया फिलहाल भारतीय बाजार में पूरी तरह इलेक्ट्रिक प्रीमियम मेगेन ई-टेक क्रॉसओवर लॉन्च करने पर विचार कर रही है. भारत में 2015 से रेनॉ क्विड मौजूद है और कंपनी की यही कार है जो बिक्री में जोरदार इजाफा करती है. 2019 में इस कार का फेसलिफ्ट मॉडल देश में लाया गया जिसके साथ दो पेट्रोल इंजन मिले, इनमें 54 हॉर्सपावर वाला 0.8-लीटर और 68 हॉर्सपावर वाला 1.0-लीटर इंजन शामिल हैं. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं. इसका मुकाबला डैट्सन रेडीगो और मारुति ऑल्टो जैसी कारों से होता है.

Back to top button