Close
मनोरंजन

Operation Valentine का दमदार टीजर हुआ आउट,देशभक्ति से भरपूर है फिल्म की कहानी

मुंबई – Operation Valentine Teaser Out ऑपरेशन वेलेंटाइन फरवरी में रिलीज हो रही है। इस एरियल एक्शन फिल्म से वरुण तेज हिंदी भाषी बेल्ट में अपनी शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले तेलुगु इंडस्ट्री में कई फिल्में की हैं। वरुण फिल्म में फाइटर पायलट के किरदार में नजर आएंगे। मानुषी छिल्लर फीमेल लीड रोल में हैं। मानुषी की यह तीसरी रिलीज फिल्म है।

View this post on Instagram

A post shared by Sony Pictures Films India (@sonypicsfilmsin)

फिल्म ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ के टीजर

अपकमिंग फिल्म ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ के टीजर की बात करें तो इसमें वरुण तेज को दुश्मनों के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए वायु सेना के पायलटों की अपनी टीम का नेतृत्व करते दिखाया गया है। साथ ही वो अपनी जान जोखिम में डालते नजर आए। इस फिल्म के जरिए वरुण और मानुषी अब तक के सबसे बड़े हवाई हमले के लिए तैयार हैं।अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो ये हमारे वायु सेना के नायकों के अदम्य साहस और देश की रक्षा के लिए उनके सामने आने वाली चुनौतियों के इर्द-गिर्द घूमती है। टीजर में वरुण और मानुषी के बीच जबरदस्त रोमांस और केमिस्ट्री की भी झलक देखने को मिलती है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित ‘ऑपरेशन वेलेंटाइन’ देशभक्ति से लबरेज बेहतरीन मनोरंजन फिल्म है।

कैसा है फिल्म का टीजर?

फर्स्ट स्ट्राइक टीजर में वरुण तेज को दुश्मनों के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए अपनी पायलटों की टीम को लीड करते हुए दिखाया गया है। उनका डायलॉग ‘ये देश गांधीजी के साथ सुभाष चंद्र बोस का भी है’ हर तरफ छा रहा है। टीजर में, वंदे मातरम का बैकग्राउंड म्यूजिक देशभक्ति जगाता है।फिल्म की कहानी हमारे वायु सेना के हीरोज और देश की रक्षा के लिए उनके सामने आने वाली चुनौतियों के इर्द-गिर्द घूमती है। टीजर में वरुण और मानुषी के बीच जबरदस्त रोमांस और केमिस्ट्री की भी झलक देखने को मिलती है।

वरुण-मानुषी का वर्कफ्रंट

वरुण तेज के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह बहुत जल्द फिल्म ‘मटका’ में नजर आएंगे. फिल्म को करुण कुमार ने डायरेक्ट किया है जिसमें नोरा फतेही भी दिखाई देंगी। ‘मटका’ तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी। वहीं मानुषी छिल्लर जो आखिरी बार विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में नजर आई थीं, वे अब एक्शन फिल्म ‘तेहरान’ में दिखाई देंगी। फिल्म में एक्ट्रेस के साथ लीड रोल में जॉन अब्राहम नजर आएंगे. फिल्म 26 जनवरी, 2024 को रिलीज की जाएगी।

Back to top button