Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में एक सीन के लिए बहाए गए थे इतने टमाटर

मुंबई – बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर हिट फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में ऋतिक रोशन, अभय देओल और फरहान अख्तर द्वारा निभाए गए तीन बचपन के दोस्त स्पेन की तीन सप्ताह की सड़क यात्रा के लिए एक साथ आते है। खूबसूरत यात्रा हर किसी के जीवन को अलग-अलग पहलुओं में बदल देती है। आप सभी को ये फिल्म याद ही होगी।

View this post on Instagram

A post shared by Zindagi na milegi dobara FC (@zindagi_na_milegii_dobara)

आज पूरे देश भर में टमाटर की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान है। टमाटर की कीमतें इतनी ज्यादा हो गई हैं, कि आज लोग इसे खरीदने के बारे में नहीं सोच रहा है। एक वक्त पर बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में अच्छी खासी कीमत के टमाटरों का इस्तेमाल किया गया था। जोया अख्तर ने अपनी इस फिल्म में टमाटर से होली खेलते हुए एक सीन दिखाया था। इस सीन में एक्टर ऋतिक रोशन, कटरीना कैफ, फरहान अख्तर, अभय देओल सभी एक दूसरे के साथ टमाटर की होली खेलते हुए दिख रहे थे। स्पेन में एक फेस्टिबल मनाया जाता है जिसे ला टोमाटिना कहा जाता है। जिसमें एक दूसरे पर टमाटर फेंकते हुए इस फेस्टिवल को एंजॉय करते है।

क्या आप एक मजेदार सच जानते है। फिल्म में इस सीन के लिए करीब एक करोड़ रुपये के टमाटर मंगवाए गए थे। उस दौरान स्पेन में टमाटर की फसल पकी नहीं थी, जिसके चलते फिल्म में उस सीन के लिए 16 टन टमाटर पुर्तगाल मंगवाए थे। फिल्म के मेकर्स ने स्पेन के शहर बुन्योल को इस सीन के लिए बुक कर लिया था। जिस दौरान फिल्म के लिए यह सीन शूट होना था उस वक्त स्पेन में टमाटर की फसल पकी नहीं थी। डायरेक्टर जोया अख्तर ने कहा फिल्म का टोमाटिना फेस्टिवल सीन उसी स्थान पर फिल्माया गया था, जहां पर यह वाकई में होता है।

Back to top button