Close
विश्व

कृषि निर्यात शुरू करने के लिए यूक्रेनी रेलवे तैयार

यूक्रेन- रूस के हमले के चलते यूक्रेन के ब्लैक सी बंदरगाह के बंद हो जाने के बाद यहां के सरकार संचालित रेलवे ऑपरेटर ने कहा है हम तात्कालिकता के रूप में रेल के जरिए कृषि निर्यात शुरू करने के लिए तैयार हैं। यूक्रेनी रेलवे ने कहा है कि इस स्थिति से केवल यूक्रेन के लिए ही समस्या नहीं उत्पन्न हो रही है। वैश्विक बाजार में खाद्यान्न के मामले में यूक्रेन की हिस्सेदारी 11 फीसदी और सूरजमुखी के तेल में 55 फीसदी है। वैश्विक खाद्य संकट से बचने के लिए और यूक्रेन के निर्यात को बचाने के लिए हम रेल के जरिए तुरंत कृषि उत्पादों का निर्यात करने के लिए तैयार हैं।रूस यूक्रेन के युद्ध का आज 11 वा दिन है, युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मैं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ठान ली है कि वे अपनी निर्यात पर युद्ध का असर नहीं पड़ने देंगे।वैश्विक बाजार में खाद्यान्न और कृषि निर्यात शुरू करने का निर्णय लिया है। इसमें यूक्रेनियन रेलवे ने भी अपना योगदान देने की पूरी तैयारी दिखाई है।

आपको बता दे कि युद्ध की परिस्थिति के कारण पिछले कई दिनों से यूक्रेन की बाजार से कृषि विषयक वस्तुओं की निर्यात नहीं हो पाई है, चलते बाजार में तेल के भावों में भी काफी बढ़ोतरी हुई है।
रूस की ओर से यूक्रेन के खिलाफ छेड़ी गई जंग को अब 11 दिन बीत चुके हैं। यूक्रेनी सेना ने अब तक रूस के लिए गतिरोध की स्थिति बना रखी है। रूस की ओर से यूक्रेन की राजधानी कीव और दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर किए जा रहे हमले नागरिकों की जान लेने के बावजूद यूक्रेनी सेना के हौसले नहीं डिगा पाए हैं। इस बीच खबर आई है कि खारकीव में यूक्रेनी सेना ने पलटवार करते हुए रूसी उपकरणों की 30 यूनिट्स पर कब्जा जमा लिया है। उधर जंग के दौरान बंदी बनाए गए सैनिकों के लिए यूक्रेन बंदीगृहों की व्यवस्था भी कर रहा है।

Back to top button