x
बिजनेस

आदित्य बिड़ला कैपिटल ने पेश किया डिजिटल मंच, टॉप 3 कंपनियों में शामिल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – शेयर बाजार में लगातार 3 कारोबारी सेशन से बिकवाली हो रही. बाजार ऑल टाइम हाई से 2-3 फीसदी फिसल गया है. बाजार पर जियो-पॉलिटिकल टेंशन हावी है. कमजोर सेंटीमेंट में भी आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी आदित्य बिड़ला कैपिटल का शेयर चमक गया है. इनवेस्टमेंट कंपनी ने नए कारोबार में उतरने का ऐलान किया है. इसका असर शेयर पर भी देखने को मिल रहा. इंट्राडे में स्टॉक प्राइस 52-वीक हाई पर पहुंच गया.

आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने आज कहा कि कंपनी अपने नए ओमनी चैनल डायरेक्ट टु कस्टमर (डीटुसी) प्लेटफॉर्म के जरिये अगले तीन वर्षों में 3 करोड़ नए ग्राहक जोड़ना चाहता है.वित्त सेवा ऐप पेश करने के दौरान बिड़ला ने कहा कि नए डायरेक्ट टु कंज्युमर डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये आदित्य बिड़ला कैपिटल को नए ग्राहक बनाने में भी मदद मिलेगी, खासतौर पर युवा पीढ़ी से.उन्होंने कहा कि यह बड़े पैमाने पर डिजिटल तरीके से ग्राहकों को हासिल करेगा, क्रॉस सेल और अप सेल को बगैर किसी बाधा के पूरा करेगा और एक पूर्ण स्टैक वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी बन जाएगी. मंगलवार को आदित्य बिड़ला कैपिटल का शेयर 203 रुपये पर बंद हुआ.

कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि ग्रुप की ग्रोथ में AB Capital की अहम भूमिका है. कंपनी ने बीते एक साल में 500 नए ब्रांच जोड़े हैं. खास बात ये हैं कि मार्केट कैप 111% बढ़ा है. उन्होंने बताया कि ग्रुप के हेल्थ इंश्योरेंस कारोबार की ग्रोथ सबसे तेज है. लाइफ इंश्योरेंस कारोबार में भी स्थिति काफी मजबूत है.ग्रुप चेयरमैन ने कहा कि आगे कंपनी ABCD प्लैटफॉर्म लॉन्च करेगी. जहां 22 प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज होंगे. इस प्लैटफॉर्म पर सभी फाइनेंशियल सर्विसेज उपलब्ध होंगे. इसके जरिए 3 करोड़ नए ग्राहक जोड़ेंगे. बता दें कि ABCD प्लैटफॉर्म 12 महीने में डेवलप की गई है.

Back to top button