Close
बिजनेस

सिर्फ 241 रुपये का EMI देकर पाए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी

मुंबई – इस भागदौड़ भरी जीवनशैली में हर किसी ने अपना हेल्थ इंश्योरेंस जरूर करवाने के बारे में सोचा होगा। अगर आप हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने की योजना बना रहे है लेकिन आप एकमुश्त प्रीमियम देने में असमर्थ है तो यह खबर आपके काफी काम की साबित हो सकती है। नवी जनरल इंश्योरेंस ग्राहकों को सालाना प्रीमियम का अग्रिम भुगतान करने के बजाय हेल्थ इंश्योरेंस को EMI के जरिए खरीदारी का मौका दे रहा है।

नवी हेल्थ इंश्योरेंस के हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया यह हेल्थ इंश्योरेंस 100 फीसदी डिजिटल है। पेपरलेस ऐप-आधारित हेल्थ इंश्योरेंस को दिल्ली में ग्राहकों का बेहतर रिस्पॉन्स मिला। दिल्ली के सभी 11 जिलों में 313 नेटवर्क अस्पतालों के व्यापक कवरेज के साथ, मैक्स हॉस्पिटल्स और बीएल कपूर मेमोरियल हॉस्पिटल से लेकर हरिनगर, दिल्ली में लोटस हॉस्पिटल तक, नवी इंश्योरेंस के लिए महत्वपूर्ण बाजारों में उभरा है, जो मई के बाद से बेची गई कुल पॉलिसियों का लगभग 10 फीसदी योगदान देता है। राष्ट्रीय स्तर पर, नवी इंश्योरेंस के कारोबार में मई 2021 से हर महीने 165 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

नवी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में ग्राहक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को न्यूनतम 240 रुपये महीने से शुरू होने वाली EMI पर खरीद सकते है। कंपनी के अनुसार हेल्थ इंश्योरेंस के तहत अस्पताल में भर्ती होने सहित 20 से ज्यादा हेल्थ से जुड़े फायदे शामिल है। इस पॉलिसी में हॉस्पिटल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्च, कोविड के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती, 393 डे केयर प्रक्रिया, एंबुलेंस कवर, वेक्टर बॉर्न डिजीज कवर और वैकल्पिक गंभीर बीमारी, मैटरनिटी और न्यू बॉर्न बेबी कवर को भी शामिल किया गया है। जो आम जनता के लिए काफी फायदेमंद साबित हुयी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोई भी व्यक्ति नवी हेल्थ ऐप के जरिए 2 मिनट के भीतर हेल्थ इंश्योरेंस को खरीद सकता है। ऐप के जरिए पॉलिसी की खरीदारी करने पर पॉलिसी को तुरंत जारी कर दिया जाता है। कंपनी 2 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान कर रही है। कोई भी व्यक्ति नवी हेल्थ ऐप को Google Play स्टोर से डाउनलोड कर सकता है। और इसका फायदा उठा सकता है। इस पॉलिसी में क्लेम के लिए बहुत ही आसान प्रोसेस है, इसमें कैशलेस क्लेम को 20 मिनट के भीतर अप्रूव कर दिया जाता है। कंपनी के पास 97.3 फीसदी क्लेम सेटलमेंट रेश्यो और भारत में 400 से ज्यादा जगहों पर 10 हजार से ज्यादा कैशलेस अस्पतालों का नेटवर्क है।

नवी की स्वास्थ्य बीमा योजनाओं की कुछ अनूठी विशेषताओं में शामिल है। जिसमे मुफ्त और असीमित ऑनलाइन डॉक्टर परामर्श, सिंगल ऑक्यूपेंसी रूम के लिए कोई कमरा किराए की सीमा नहीं और उनकी पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित राशि की स्वचालित बहाली जो ग्राहकों को उनके कवर तक हर बार असीमित संख्या में दावे दर्ज करने की अनुमति देती है। 40 साल से कम उम्र के ग्राहकों के लिए दुर्घटना की स्थिति में बीमा राशि को दोगुना करने की भी पेशकश करता है।

Back to top button