x
भारत

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में पुलिसकर्मी जख्मी, सर्च आपरेशन जारी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले कम हुए हैं लेकिन पूरी तरह अभी खत्म नहीं हुए हैं। घाटी में आतंकियों की संख्या लगातार कम होती जा रही है और इसी बौखलाहट के चलते सीमा पार बैठे आतंकियों आका वारदातों को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं। आज श्रीनगर के बोलोचीपोरा इलाके में आतंकियों ने स्थानीय पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। हमले में कांस्टेबल इमरान अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल इमरान अहमद कोठीबाग स्थित एसडीपीओ आफिस में तैनात थे। इस बीच दोपहर में आतंकियों ने अचानक उनपर गोलीबारी कर दी। मौके पर मौजूद पुलिस व अन्य लोगों ने तुरंत उन्हें गंभीर हालत में सौरा स्थित एसकेआइएमएस अस्पताल पहुंचाया। आतंकी मौके से भाग गए हैं और सुरक्षा सुरक्षा बलों ने उनको दबोचने के लिए सर्च आपरेशन छेड़ा है। प्रत्येक नाके पर सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है। वाहन की गहनता से तलाशी ली जा रही है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस का दावा है कि घाटी में अब गिनती के आतंकी बचे हैं। इस कारण उन्होंने अब आम लोगों व सुरक्षाबलों पर हमले तेज किए हैं ताकि वे आम नागरिको ंमें भय का माहौल पैदा कर सकें। दूसरी ओर सुरक्षाबल आतंकियों के खात्मे में लगातार जुटे हैं और ज्यादातर वारदातों में आतंकियों को नेस्तनाबूद करने में बल कामयाब हो रहे हैं।

Back to top button