Close
खेल

IPL 2023: एमएस धोनी पर जीत के बाद लगा बड़ा आरोप -जाने

नई दिल्ली – चेन्नई सुपर किंग्स ने गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को हराकर 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है। लेकिन अब कुछ लोग एमएस धोनी पर बेईमानी करने और खेल भावना से खेलने का आरोप लगा रहे हैं. कई पूर्व भारतीय और विदेशी क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी है. दरअसल ये मामला गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी के दौरान 16वें ओवर से पहले का है. जब खेल को कुछ देर के लिए रोक दिया गया। धोनी, अंपायर और चेन्नई के खिलाड़ी पिच के किनारे खड़े होकर बात करने लगे।

लसिथ मलिंगा की तरह स्लिंग एक्शन से गेंदबाजी करने वाले पथिराना के तीन ओवर बाकी थे. लेकिन वह आखिरी नौ मिनट तक मैदान से बाहर रहे। दोनों फील्ड अंपायर क्रिस गफ्फनी और अनिल चौधरी ने पथिराना को सीधी गेंदबाजी नहीं करने दी। नियमों के अनुसार, कानून 24.2.3 में कहा गया है कि यदि कोई खिलाड़ी आठ मिनट से अधिक समय तक मैदान से बाहर रहता है, तो उसे उतने मिनट मैदान पर बिताने चाहिए। तब तक बॉलिंग या बैटिंग से दूर रखा जाएगा।

धोनी 16वें ओवर में हरफनमौला मोईन अली के साथ खेल की शुरुआत कर सकते थे, लेकिन उन्होंने मतीश पथिराना का इंतजार किया। अंपायरों और विरोधी टीम ने इस दौरान कोई आपत्ति नहीं जताई। अंत में गुजरात टाइटंस की टीम 157 रन ही बना सकी। हार्दिक पांड्या की टीम आईपीएल इतिहास में पहली बार ऑलआउट हुई।

यह 15वें ओवर के बाद की बात है, जब गुजरात को जीत के लिए आखिरी 5 ओवरों में 71 रन चाहिए थे और उसके पास चार विकेट शेष थे। विजय शंकर और राशिद खान क्रीज पर थे. धोनी ने दीपक चाहर, रवींद्र जडेजा और महिष त्रिधा जैसे अपने मुख्य गेंदबाजों में से प्रत्येक के चार-चार ओवर पूरे किए थे। अब माही के पास केवल तुषार देशपांडे और मतीश पथिराना रह गए थे। यहीं से विवाद शुरू हुआ।

Back to top button