x
भारत

Lok Sabha Election 2024 : आईआरएस सुशील कुलहरी 21 किमी दौड़ लगाकर पहुचेंगे मतदान केंद्र


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान है. मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए चुनाव आयोग सहित तमाम मशीनरी ने अपने अपने स्तर पर प्रयास किए. मतदान की तमाम खबरों के बीच एक तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा. लोगों ने वीडियो बनाया और ये वायरल हो गया.ये तस्वीर है भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी सुशील कुलहरी की. इन्होंने मतदाताओं को जागरुक करने के लिए नयी पहल की. ये मतदान के प्रति जागरुकता भी थी और सेहत के लिए भी. उन्होंने मतदान के प्रति उत्साह दिखाने और आम लोगों में जोश भरने के लिए दौड़ लगायी. वो भी एक या दो नहीं बल्कि पूरे 21 किमी. उनका वोट उनके पैतृक गांव में था. जिला मुख्यालय से गांव तक का सफर 21 किमी था. बजाए किसी सरकारी गाड़ी में सवार होकर जाने के उन्होंने दौड़ना पसंद किया. वो आज सुबह जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से अपने गांव तिलोका का बास के मतदान केंद्र तक 21 किमी की दौड़ (हाफ मैराथन) लगाकर मतदान करने पहुंचे. उनके साथ उनका बेटा यूबी साइकिल चलाकर पहुंचे.

कलेक्टर कार्यालय से शुरू की दौड़

सुशील आज सवेरे जिला कलेक्ट्री ऑफिस से अपने गांव तिलोका का बास गए थे. वहां पर सवेरे करीब नौ बजे पहुंचे और उसके बाद वहां मतदान किया. वहां की दूरी 21 किलोमीटर थी. कलेक्ट्री से उनके साथी अफसरों ने उनको ग्रीन सिग्नल देकर रवाना किया.उसके बाद उन्होनें दौड़ लगानी शुरू कर दी.

मैराथन में लगा चुके दौड़

सुशील कुलहरी फिलहाल संयुक्त आयकर आयुक्त स्तर के अफसर हैं. वर्तमान में राजस्थान सरकार में संयुक्त शासन सचिव, प्लानिंग विभाग देख रहे हैं. वे देश भर में कई मैराथन दौड़ चुके हैं. इनमें नौ फुल मैराथन जो करीब 42 किलोमीटर की होती है….. और 38 हाफ मैराथन जो करीब 21 किलोमीटर की होती है. कुलहरी दौड़ चुके हैं। आगे भी उनकी यही प्लानिंग है.

लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व

सुशील कुलहरी ने बताया वो न सिर्फ खुद को फिट रखने के लिए यह दौड़ लगाते हैं बल्कि, युवाओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं. वे संदेश देना चाहते हैं कि जब मैं 21 किलोमीटर दूर दौड़कर अपना मताधिकार का प्रयोग कर सकता हूं को बाकी मतदाता 400 500 मीटर दूर अपने मतदान केंद्र पर जाकर वोट क्यों नहीं डाल सकते. उन्होंने कहा भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और हम लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व मना रहे हैं. इसमें अधिक से अधिक अपनी उपस्थिति दर्ज करवाइए.

Back to top button