Close
विश्व

इमरान खान का कहना की मुझे गिरफ्तार कर हत्या करना चाहती है पुलिस

नई दिल्ली – पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी पर लाहौर में बवाल मचा हुआ है. इमरान को गिरफ्तार करने की कोशिश पिछले 19 घंटे से जारी है, उनके समर्थकों के भारी विरोध के चलते पुलिस उन्‍हें पकड़ नहीं पाई है. इस बीच इमरान खान ने दावा है कि पुलिस की “असली मंशा” उन्‍हें अगवा करके उनकी हत्‍या करना है और गिरफ्तारी की योजना “महज ढोंग” थी.

इमरान खान ने ट्वीट किया, ”जाहिर है. गिरफ्तारी का दावा सिर्फ एक दिखावा था, जबकि असली इरादा मेरा अपहरण और हत्या करना था. आंसू गैस और पानी की बौछारों के बाद उन्होंने (पुलिस) अब सीधे फायरिंग का सहारा लिया है.” उन्होंने कहा, ”मैंने कल शाम को जमानती मुचलका के ऑफर दिया, लेकिन डीआईजी ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया. उनके दुर्भावनापूर्ण और नापाक इरादों में अब कोई अस्पष्टता नहीं बची है.”

वीडियो में देखा जा सकता है कि इमरान समर्थक कुछ चल चुके कारतूसों को दिखा रहे हैं, जो कि पुलिस वालों ने फायर किए थे. इमरान समर्थकों का कहना है कि पुलिस वालों ने बेहद-क्रूरता से उन्‍हें मार-भगाने की कोशिश की. पुलिसकर्मी चाहते थे कि इमरान समर्थक इमरान को अकेला छोड़कर भाग जाएं ताकि वे इमरान को अगवा कर सकें. इमरान खान ने कारतूसों का वीडिया खुद ट्वीट किया है और कहा है कि ये कारतूसों के खोके पुलिस के “दुर्भावनापूर्ण इरादे” को जाहिर करते हैं.

इमरान खान की गिरफ्तारी के मामले में पार्टी के मामलों के प्रबंधन के लिए एक आपातकालीन समिति की स्थापना की गई है. इस समिति में छह सदस्य हैं, जिनमें तीन सीनेटर और तीन पूर्व संघीय मंत्री शामिल हैं. समिति की अध्यक्षता पार्टी के उपाध्यक्ष और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी करेंगे. उनके अलावा सीनेटर आजम स्वाति, सीनेटर एजाज चौधरी, सीनेटर सैफुल्ला नियाजी भी समिति के सदस्यों में शामिल हैं. पूर्व संघीय मंत्री मुराद सईद और अली अमीन गंडापुर भी आपातकालीन समिति का हिस्सा हैं.

Back to top button