Close
बिजनेस

इन्फोसिस को Q2 में 6215 करोड़ का मुनाफा,दिया 5 साल में सबसे बड़ा डिविडेंड

नई दिल्लीः Infosys Q2 Results: देश की दूसरी बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विस प्रोवाइडर इंफोसिस ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष (2023-24) की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3.2 फीसदी उछाल के साथ 6212 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने हर शेयर पर 18 रुपए का डिविडेंड भी जारी किया है. रिजल्ट से पहले यह शेयर करीब पौने तीन फीसदी की गिरावट के साथ 1452 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 3.1 फीसदी बढ़कर 6,215 करोड़ रुपये हो गया।कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुद्ध लाभ 6,026 करोड़ रुपये रहा था।

प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा

इन्फोसिस की आय आलोच्य तिमाही में 6.7 प्रतिशत बढ़कर 38,994 करोड़ रुपये रही। इन्फोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा, ‘‘ सभी कार्यक्षेत्रों और भौगोलिक क्षेत्रों में दूसरी तिमाही में हमने सबसे अधिक 7.7 अरब अमेरिकी डॉलर के सौदे किए। ’’पारेख ने कहा कि यह कंपनी की ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों के लिए प्रासंगिक बने रहने और आगे बढ़ने की क्षमता का एक प्रमाण है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आय वृद्धि अनुमान को 1-3.5 प्रतिशत से घटाकर 1 से 2.5 प्रतिशत कर दिया है, जबकि परिचालन मार्जिन अनुमान को 20-22 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। इन्फोसिस ने पांच रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 18 रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है। इसने अंतरिम लाभांश के लिए ‘रिकॉर्ड’ तिथि 25 अक्टूबर 2023 और भुगतान तिथि छह नवंबर 2023 तय की है।

रेवेन्यू 6.7 फीसदी बढ़कर 38,994 करोड़ रुपये रहा

कंपनी ने दूसरी तिमाही के नतीजों की शेयर बाजारों को जानकारी देते हुए कहा कि सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 6.7 फीसदी बढ़कर 38,994 करोड़ रुपये हो गया। पिछले तिमाही के दौरान कंपनी को 37,933 करोड़ रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई थी।BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंसोलिडेटेड आधार पर नेट प्रॉफिट 6215 करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर 3.2 फीसदी की तेजी रही और तिमाही आधार पर 4.5 फीसदी की तेजी रही.

कंपनी ने बढ़ाया रेवेन्यू गाइडेंस

इंफोसिस ने समूचे वित्त वर्ष के लिए अपने रेवेन्यू गाइडेंस को घटाते हुए 1 से लेकर 2.5 फीसदी कर दिया है। पहले रेवेन्यू गाइडेंस 1 से 3.5 फीसदी था।रेवेन्यू 38994 करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर 6.7 फीसदी और तिमाही आधार पर 2.8 फीसदी का उछाल रहा. ग्रॉस प्रॉफिट 11963 करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर 7.5 फीसदी और तिमाही आधार पर 3.6 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया.

दिया 5 साल में सबसे बड़ा डिविडेंड

इंफोसिस ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि दूसरी तिमाही में उन्होंने 6,212 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. कमाई की बात करें तो कंपनी ने 38,994 करोड़ रुपये की आय की है.नतीजों में कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी का एलान किया है. कंपनी ने डिविडेंड देने का एलान किया है.BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक इन्फोसिस ने Q2 में 5 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 360 फीसदी यानी हर शेयर पर 18 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. 25 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट निश्चित किया गया है.6 नवंबर को इसका भुगतान किया जाएगा.

ऑपरेटिंग प्रॉफिट

ऑपरेटिंग प्रॉफिट 8274 करोड़ रुपए का रहा. सालाना आधार पर 5.1 फीसदी और तिमाही आधार पर 4.8 फीसदी का उछाल रहा. ऑपरेटिंग मार्जिन 21.2 फीसदी रहा जो एक साल पहले 21.5 फीसदी और जून तिमाही में 20.8 फीसदी था. अर्निंग पर शेयर यानी EPS सितंबर तिमाही में 15.01 रुपए रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 14.35 रुपए और जून तिमाही में 14.37 रुपए था.

पहली छमाही में कैसा रहा Infosys का प्रदर्शन?

कंपनी Q1, Q2 का रिजल्ट जारी कर चुकी है. वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो सालाना आधार पर रेवन्यू 8.3 फीसदी उछाल के साथ 76927 करोड़ रुपए रहा. ग्रॉस प्रॉफिट 10.8 फीसदी उछाल के साथ 23515 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 9.3 फीसदी उछाल के साथ 16165 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन पहली छमाही में 21 फीसदी रहा. नेट प्रॉफिट 6.8 फीसदी उछाल के साथ 12157 करोड़ रुपए रहा.

इंफोसिस शेयर मूल्य इतिहास

रिजल्ट से पहले यह शेयर 1465 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक हाई 1672 रुपए और लो 1185 रुपए है. एक हफ्ते में इस स्टॉक ने कोई रिटर्न नहीं दिया. एक महीने में करीब 2.5 फीसदी की निगेटिव रिटर्न दिया है. तीन महीने में करीब 10 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल अब तक करीब 3 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. एक साल में करीब करीब 3 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है.

Back to top button