Close
मनोरंजन

मलाइका अरोड़ा पहुंचीं न्यूयॉर्क बेटे अरहान खान से मिलने

मुंबई – इंसान हो या सेलिब्रिटी अपने बच्चों की खुशियों के लिए वह हर मुमकिन कोशिश करते हैं. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) भी अपने बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) से बेहद प्यार करती हैं. अरहान की याद मलाइका को ऐसा आई कि वह एक पल के लिए भी फिर नहीं रुक सकीं और बेटे से मिलने के लिए सीधे न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो गईं. न्यूयॉर्क (New York) पहुंचने के बाद उन्होंने उस तस्वीर को साझा किया, जिस पल उन्हें सबसे ज्यादा सुकून मिला.

न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद मलाइका अरोड़ा फोटोज शेयर कर अपने बेटे की झलक दिखाई है. इंस्टा स्टोरी पर मलाइका ने तस्वीर शेयर की है, जिसमें देखा जा सकता है अरहान एक बिल्डिंग के आगे से गुजर रहे हैं. उन्होंने ब्लैक और व्हाइट कलर की शर्ट पहनी है. मलाइका ने ये तस्वीर अपने बेटे के पीछे चलते हुए फोटो क्लिक की है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘रियूनाइटेड’ यानी फिर से मिलना हुआ. न्यू यॉर्क में मलाइका बेटे के साथ खूब सैर कर रही हैं. एक्ट्रेस शहर की गलियां और आर्ट म्यूजियम बेटे अरहान खान के साथ घूमने निकली हैं.

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने बोल्ड लुक्स और पसर्नल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर वह काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ फैंस को पर्सनल लाइफ के भी अपडेट्स देती रहती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर बताया कि वह बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) से मिलने के लिए न्यूयॉर्क (New York) पहुंची हैं.

Back to top button