Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

शादी के 3 महीने बाद कैटरीना कैफ-विकी कौशल ने कराया रजिस्टर्ड

मुंबई – कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी को 3 महीने बीत चुके हैंl अब खबर आई है कि दोनों ने अब अपनी शादी को कानूनी रूप देते हुए इसे रजिस्टर करा लिया हैl कटरीना कैफ और विकी कौशल ने राजस्थान में एक रॉयल शादी की थीl रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना कैफ और विकी कौशल ने अब शनिवार 19 मार्च को कोर्ट जाकर शादी की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अपने परिवार वालों की उपस्थिति में पूरी की हैl

इसके बाद वह पूरे परिवार के साथ एक अच्छे रेस्टोरेंट में खाना खाते नजर आएl विकी कौशल इस मौके पर कैजुअल अंदाज में नजर आएl वहीं इस अवसर पर विकी के भाई सनी कौशल भी नजर आएl इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है कि दोनों ने शादी की रजिस्ट्री कौन सी डेट पर कराई हैंl इसके पहले खबर आई थी कि दोनों शादी का रजिस्ट्रेशन अपने घर पर कर सकते हैंl हाल ही में दोनों ने होली भी साथ मनाईl इसके पहले और भी कई त्यौहार दोनों एक जोड़े के तौर पर मना चुके हैंl

Back to top button