x
टेक्नोलॉजी

Yezdi की वापसी, लॉन्च होगी दो शानदार मोटरसाइकल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – येज्दी की लाइनअप में नई बाइक Yezdi Streetfighter 334 शामिल होने वाली है. इसे कुछ समय पहले डीलर इवेंट में देखा जा चुका है. माना जा रहा है कि ये बाइक कुछ महीने बाद भारतीय बाजार में एंट्री कर लेगी. इसमें 334 सीसी, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जा सकता है. डिजाइन की बात करें तो ये सिंगल पीस टक-एंड-रोल सीट के साथ आ सकती है.

इन बाइक्स का दिखेगा जलवा

अब येजदी के दीवाने एक बार फिर से इस ब्रैंड की बाइक्स पर घूमते नजर आने वाले हैं, क्योंकि क्लासिक लीजंड्स एक बार फिर येजदी को भारत में लॉन्च करने वाली है और आगामी 13 जनवरी को दो शानदार बाइक येजदी रोडकिंग (Yezdi Roadking) और येजदी एडवेंचर (Yezdi Adventure) मार्केट में एंट्री करने वाली है.येजदी के मोटरसाइकल्स का सीधा मुकाबला बेस्ट सेलर रॉयल एनफील्ड से है.इसके साथ ही होंडा और केटीएम समेत अन्य कंपनियों के लिए येजदी चुनौती बन सकती है.

Yezdi Streetfighter 334 का इंजन

येज्दी की ये बाइक 334cc इंजन के साथ आएगी. यही इंजन येज्दी एडवेंचर में भी मिलता है. इसमें डुअल एग्जॉस्ट सिस्टम दिया जाएगा. परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका इंजन 29.3 hp की पावर और 28.2 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा और ये स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ आएगा.

Yezdi Streetfighter 334 के फीचर्स

येज्दी स्ट्रीटफाइटर 334 के कई डिजाइन पार्ट्स इसके स्क्रैम्बलर मॉडल से मिलते जुलते हैं. इसमें LED हेडलैंप, आकर्षक फ्यूल टैंक और LED इंडीकेटर्स दिए जा सकते हैं. सेफ्टी के मामले में ये बाइक 320mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक और 240mm के रियर डिस्क ब्रेक के साथ आएगी. इसमें डुअल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम दिया जा सकता है. इसमें आगे की तरफ 19 इंच और पीछे की तरफ 17 इंच के स्पोक व्हील्स दिए जा सकते हैं.

देखें पावर और फीचर्स

अपकमिंग येजदी मोटरसाइकल्स के इंजन, पावर और फीचर्स की बात करें तो येजदी एडवेंचर बाइक में 334cc का इंजन लगा होगा, जो कि 30.64 पीएस की पावर और 32.74Nm तक टॉर्क जेनरेट कर सकेंगे. वहीं, रोडकिंग में 293cc का इंजन लगा होगा, जो कि Jawa 42 जैसी पावर जेनरेट कर सकेगा. ये मोटरसाइकल 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होंगे.यहां बताना जरूरी है कि जावा भी क्लासिक लीजंड्स का ही ब्रैंड है, ऐसे में येजदी और जावा की बाइक्स में कुछ-कुछ समानताएं होने की संभावना है.बाद बाकी फीचर्स की बात करें तो इनमें डुअल चैनल एबीएस, डुअल डिस्क ब्रेक, एलईडी लाइट्स, एलसीडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत कई खास खूबियां देखने को मिल सकती हैं.

Back to top button