Close
खेलमनोरंजन

Rishabh Pant ने Urvashi Rautela को किया ब्लॉक? जानिए वजह

मुंबई – टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्‍लेबाज रिषभ पंत और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस उर्वशी रौतेला के अफेयर की खबरें चर्चा का केंद्र रही थी। दोनों के रिलेशनशिप के बीच क्रिकेट फैंस को तब अचानक झटका लगा जब पता चला कि रिषभ पंत ने उर्वशी रौतेला का नंबर ब्‍लॉक कर दिया था। तब इस बात का पता ही नहीं चला कि आखिर दोनों के बीच ऐसी क्‍या बात हुई कि नंबर ब्‍लॉक करने की नौबत आ गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिषभ पंत ने व्‍हाट्सऐप के साथ-साथ उर्वशी का नंबर ब्‍लॉक किया था।

साल 2019 में ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला को जुहू के एस्टेला होटल में लेट नाइट डिनर डेट पर जाते हुए देखा गया था, जिसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की खबरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. दरअसल, उस समय ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला. वहीं, वह मैदान पर खराब फॉर्म में भी थे. जिसको लेकर वह चिंता में भी थे. अटकलें थी कि इसी टेंशन के कारण ऋषभ पंत ने WhatsApp पर उर्वशी रौतेला को ब्‍लॉक कर दिया था. ऋषभ पंत फिलहाल ईशा नेगी के साथ रिलेशनशिप में हैं. ईशा देहरादून की रहने वाली हैं और वह एक इंटीरियर डिजाइनर हैं. ईशा नेगी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं.

रिषभ पंत अपने करियर पर ध्‍यान लगाना चाहते थे और खबरों की मानें तो उर्वशी लगातार क्रिकेटर से बातचीत करने की कोशिश कर रही थीं। वह रिषभ पंत को लगातार फोन और मैसेज भेज रही थीं, जिससे परेशान होकर पंत ने उर्वशी का नंबर ब्‍लॉक कर दिया था। उर्वशी के प्रवक्‍ता ने बताया था कि पंत और उर्वशी ने एक-दूसरे को ब्‍लॉक‍ किया था और यह फैसला दोनों ने आम सहमति से लिया था।

Back to top button