x
आईपीएल 2022खेल

एक पल में हीरो से विलेन बन गया टीम इंडिया का ये खिलाड़ी!


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – टीम इंडिया का सबसे बड़ा हथियार माने जाने वाला एक स्टार खिलाड़ी अचानक टीम इंडिया से ऐसे गायब हुआ, जिसका किसी को भी अंदाजा नहीं था. भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2021 बेहद भयानक साबित हुआ. टीम इंडिया सेमीफाइनल से पहले ही हारकर ग्रुप दौर में ही बाहर हो गई, जिसके लिए एक खिलाड़ी को जिम्मेदार माना गया और वह वरुण चक्रवर्ती हैं.

वरुण चक्रवर्ती इसके बाद फिर कभी टीम इंडिया के लिए खेलते नहीं दिखाई दिए. ये खिलाड़ी एक पल में ही टीम इंडिया के लिए हीरो से विलेन साबित हो गया. टीम इंडिया में रवि बिश्नोई जैसे घातक लेग स्पिनर की एंट्री के बाद अब वरुण चक्रवर्ती की संन्यास लेने की नौबत आ गई है. ये गेंदबाज इंटरनेशनल लेवल पर फिसड्डी साबित हुआ है. मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती दावा कर चुके हैं कि वह 7 तरह से गेंद फेंक सकते हैं.

7 तरह से गेंद फेंक सकते हैं वरुण –
इनमें ऑफब्रेक, लेगब्रेक, गुगली, कैरम बॉल, फ्लिपर, टॉपस्पिन, पैर की उंगलियों पर यॉर्कर शामिल है. टी-20 इंटरनेशनल मैचों में अब तक वरुण चक्रवर्ती ने 6 मैच में 2 विकेट चटकाए हैं. वहीं, 31 IPL मैचों में उनके नाम 36 विकेट हैं.

वरुण चक्रवर्ती तमिलनाडु से खेलने वाले स्पिनर गेंदबाज हैं. उनका जन्म 29 अगस्त 1991 को कर्नाटक के बिदर में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ. वरुण स्कूल में पढ़ाई करने के दौरान क्रिकेट भी खेला करते थे. उन्हें क्रिकेट में बहुत दिलचस्पी थी. 13 साल की उम्र में वो बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज क्रिकेट खेलते थे. उन्होंने 17 साल की उम्र तक क्रिकेट खेली. लेकिन एज ग्रुप क्रिकेट में उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. उनके असफलता को देखते हुए परिवार ने उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा. परिवार का दबाव उन पर था. वरुण ने निराश होकर क्रिकेट में अपना करियर बनाने का सपना छोड़ दिया.

कोलकाता नाइटराइडर्स ने इन पर भरोसा जताया. साल 2020 में वरुण को 4 करोड़ रुपये मिले. जबकि इनका बेस प्राइस 20 लाख था. कई बार रिजेक्शन का सामना करने के बाद वरुण अब धमाल मचा रहे हैं. वरुण को IPL 2022 में भी कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने पास रिटेन रखा था.

Back to top button